12:31 PM, 21-Dec-2024
अग्निकांड के बाद एक्शन में सीएम भजनलाल
जयपुर टैंकर कांड के बाद राजस्थान में सड़क के खतरनाक मोड यानी ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़कों के दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए, ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके।
11:41 AM, 21-Dec-2024
घायलों से मिलेंगी डिप्टी सीएम दीया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सवाई मानसिंह अस्पताल में भांकरोटा हादसे के घायलों की कुशलक्षेम के लिए 12.45 पर पहुंचेगी। वे जैसलमेर से जीएसटी बैठक में भाग लेकर जयपुर के लिए रवाना होगी।
11:31 AM, 21-Dec-2024
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया था दुख
Deeply saddened by the loss of lives in the accident on Jaipur-Ajmer highway in Rajasthan. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to…
— PMO India (@PMOIndia) December 20, 2024
11:12 AM, 21-Dec-2024
अब तक 9 शवों की पहचान हुई
जयपुर टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 13 ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ा। जबकि 1 की मौत जयपुरिया में हुई है। कुल 14 शवों में 9 की पहचान हुई है, जबकि 5 अब भी अज्ञात हैं। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है। अब भी एसएमएस हॉस्पिटल में 27 लोग एडमिट हैं। इनमें से 7 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
11:01 AM, 21-Dec-2024
वीडियो में देखें तबाही का मंजर
10:57 AM, 21-Dec-2024
10:56 AM, 21-Dec-2024
घटनास्थल से दर्दनाक तस्वीरें
10:38 AM, 21-Dec-2024
स्लीपर बस का नहीं था परमिट
जयपुर में हुए टैंकर ब्लास्ट में 34 पैसेंजर्स से भरी स्लीपर बस भी जल गई है। इसमें सवार 34 पैसेंजर्स में से 20 झुलसे हैं। वहीं, 14 पैसेंजर्स और ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि LPG टैंकर ब्लास्ट की चपेट में आई इस बस के पास रोड पर चलने का परमिट भी नहीं था। हादसे का शिकार हुई स्लीपर बस का नंबर RJ-27 PC0030 है। इस बस का परमिट 25 अगस्त 2023 तक ही था। इसके बाद इसे रिन्यू ही नहीं कराया गया। वहीं बस का AITP (ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट) 8 जुलाई 2024 को एक्सपायर हो गया था। परमिट एक्सपायर होने का सीधा मतलब यह है कि बस को आरटीओ की ओर से रोड पर चलने की दी गई स्वीकृति खत्म हो चुकी है। हादसे के बाद से इस बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों गायब हैं। इसके अलावा बस में सवार 14 अन्य यात्रियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
10:23 AM, 21-Dec-2024
देखें वीडियो
10:16 AM, 21-Dec-2024
अग्निकांड के बाद सरकार का एक्शन
जयपुर टैंकर कांड के बाद राजस्थान में सड़क के खतरनाक मोड यानी ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़कों के दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का काम किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।