Jaipur Cng Tanker Blast Live Updates: Jaipur Ajemr Highway Blast Incident At Petrol Pump In Bhankrota – Amar Ujala Hindi News Live

0
1


12:31 PM, 21-Dec-2024

अग्निकांड के बाद एक्शन में सीएम भजनलाल

जयपुर टैंकर कांड के बाद राजस्थान में सड़क के खतरनाक मोड यानी ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़कों के दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए, ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। 

11:41 AM, 21-Dec-2024

घायलों से मिलेंगी डिप्टी सीएम दीया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सवाई मानसिंह अस्पताल में भांकरोटा हादसे के घायलों की कुशलक्षेम के लिए 12.45 पर पहुंचेगी। वे जैसलमेर से जीएसटी बैठक में भाग लेकर जयपुर के लिए रवाना होगी। 

11:31 AM, 21-Dec-2024

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया था दुख

11:12 AM, 21-Dec-2024

अब तक 9 शवों की पहचान हुई

जयपुर टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 13 ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ा। जबकि 1 की मौत जयपुरिया में हुई है। कुल 14 शवों में 9 की पहचान हुई है, जबकि 5 अब भी अज्ञात हैं। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है। अब भी एसएमएस हॉस्पिटल में 27 लोग एडमिट हैं। इनमें से 7 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

11:01 AM, 21-Dec-2024

वीडियो में देखें तबाही का मंजर

10:57 AM, 21-Dec-2024

10:56 AM, 21-Dec-2024

घटनास्थल से दर्दनाक तस्वीरें

10:38 AM, 21-Dec-2024

स्लीपर बस का नहीं था परमिट

जयपुर में हुए टैंकर ब्लास्ट में 34 पैसेंजर्स से भरी स्लीपर बस भी जल गई है। इसमें सवार 34 पैसेंजर्स में से 20 झुलसे हैं। वहीं, 14 पैसेंजर्स और ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि LPG टैंकर ब्लास्ट की चपेट में आई इस बस के पास रोड पर चलने का परमिट भी नहीं था। हादसे का शिकार हुई स्लीपर बस का नंबर RJ-27 PC0030 है। इस बस का परमिट 25 अगस्त 2023 तक ही था। इसके बाद इसे रिन्यू ही नहीं कराया गया। वहीं बस का AITP (ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट) 8 जुलाई 2024 को एक्सपायर हो गया था। परमिट एक्सपायर होने का सीधा मतलब यह है कि बस को आरटीओ की ओर से रोड पर चलने की दी गई स्वीकृति खत्म हो चुकी है। हादसे के बाद से इस बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों गायब हैं। इसके अलावा बस में सवार 14 अन्य यात्रियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

10:23 AM, 21-Dec-2024

देखें वीडियो

10:16 AM, 21-Dec-2024

अग्निकांड के बाद सरकार का एक्शन

जयपुर टैंकर कांड के बाद राजस्थान में सड़क के खतरनाक मोड यानी ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़कों के दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का काम किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here