Israeli Pm Benjamin Netanyahu Dismisses His Defense Minister In A Surprise Announcement, News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
29


Israeli PM Benjamin Netanyahu dismisses his defense minister in a surprise announcement, news in hindi

योआव गैलेंट, पूर्व इस्राइली रक्षा मंत्री
– फोटो : ANI

विस्तार


इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक चौंकाने वाले एलान में देश के लोकप्रिय रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। अब उनकी जगह पूर्व शीर्ष राजनयिक इस्राइल कैट्ज को नियुक्त किया है। जानकारी के मुताबिक पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और योआव गैलेंट गाजा में युद्ध के दौरान एक-दूसरे के बीच तनाव पैदा हुआ था। लेकिन पीएम नेतन्याहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बर्खास्त करने से परहेज किया था।

पिछले कुछ महीनों में यह विश्वास खत्म हो गया- नेतन्याहू

इससे पहले मार्च 2023 में योआव गैलेंट को बर्खास्त करने के पिछले प्रयास ने बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ व्यापक सड़क विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया था। इस्राइली प्रधानमंत्री ने मंगलवार देर रात अपने फैसले की घोषणा की। इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में पीएम नेतन्याहू ने कहा, पिछले कुछ महीनों में यह विश्वास खत्म हो गया है। इसके मद्देनजर, मैंने आज रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला किया।

हमास के हमले के बाद से दोनों में हुआ था टकराव

पिछले साल 7 अक्तूबर को इस्राइल पर घातक हमले के बाद हमास के खिलाफ इस्राइल के जवाबी सैन्य हमले को लेकर पीएम नेतन्याहू और गैलेंट के बीच अक्सर टकराव होता रहा है। वहीं इस बदलाव के बाद गिदोन सार को इस्राइल कैट्ज की जगह विदेश मंत्री नियुक्त किया गया। जबकि बर्खास्त किए जाने के बाद योआव गैलेंट ने कहा कि इस्राइल की सुरक्षा उनके जीवन का ‘मिशन’ रहेगा।

इस्राइल-हमास संघर्ष में अब तक 45 हजार से ज्यादा मौतें

इस्राइल के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हमास के हमले में 1,206 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर नागरिक थे। वहीं गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जिसे संयुक्त राष्ट्र विश्वसनीय मानता है, इस्राइल के जवाबी कार्रवाई में गाजा में 43,391 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर नागरिक हैं। गाजा युद्ध शुरू होने के एक साल से भी अधिक समय बाद, इस्राइली सेना ने मंगलवार को हवा और जमीन से आतंकवादियों के खिलाफ अपने बहु-मोर्चे के अभियान को आगे बढ़ाया।

बेरूत के दक्षिण में इस्राइल का घातक हमला

लेबनान के अधिकारियों ने देश भर में घातक हमलों की सूचना दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बेरूत के दक्षिण में तटीय शहर जियेह पर इस्राइली हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि हवाई हमलों ने दक्षिणी लेबनान और पूर्वी बेका घाटी को भी निशाना बनाया। हिजबुल्ला ने मंगलवार को दावा किया कि उसने उत्तरी इस्राइल में रॉकेट और ड्रोन दागे हैं, और लेबनान के अंदर सीमा के पास इस्राइली सैनिकों को भी निशाना बनाया है। मंगलवार की लड़ाई हिजबुल्ला-इस्राइल  युद्ध के एक महीने से अधिक समय बाद हुई है, जिसमें 23 सितंबर से लेबनान में कम से कम 1,964 लोग मारे गए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here