Israel Hezbollah Conflict Updates Four Killed In Beirut Air Strike Iran Lebanon – Amar Ujala Hindi News Live

0
41


israel hezbollah conflict updates four killed in beirut air strike iran lebanon

लेबनान में इस्राइली हमले जारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लेबनान में हिजबुल्ला और अन्य हथियारबंद समूहों पर इस्राइल के हमले जारी हैं। अब सोमवार को इस्राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमला किया। इस हमले में चार लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मारे गए चारों लोग इस्लामिक संगठन जामा इस्लामिया के सदस्य थे। इस्राइली ड्रोन ने बेरूत के अंदरुनी इलाकों में एक फ्लैट को निशाना बनाया। जिसमें वहां मौजूद चार लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि अभी तक इस्राइल ने बेरूत के बाहरी इलाकों में हमले किए हैं, लेकिन 7 अक्तूबर के बाद से यह पहला मौका है, जब बेरूत के अंदरुनी इलाकों को निशाना बनाया गया है। 

Trending Videos

रविवार को इस्राइली हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत

इस्राइल के लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले बीते कई दिनों से जारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को हुए हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 359 लोग घायल हुए हैं। रविवार को इस्राइल ने युद्ध का एक और मोर्चा खोल दिया और यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया। 

रविवार को हुए हमले में इस्राइल ने हिजबुल्ला के एक और शीर्ष कमांडर नबील कोउक को भी ढेर कर दिया। हिजबुल्ला ने भी नवील कोउक की मौत की पुष्टि की। बीते एक हफ्ते में यह हिजबुल्ला के सातवें शीर्ष कमांडर की मौत हुई है। इससे पहले शुक्रवार को इस्राइली हमले में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला और एक अन्य शीर्ष नेता अली कार्की की मौत हुई थी। 

वहीं हिजबुल्ला ने भी इस्राइल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। हिजबुल्ला के हमलों में इस्राइल में कई लोग घायल हुए हैं और काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अधिकतर रॉकेट और मिसाइलों को इस्राइल ने हवा में ही मार गिराया। लेबनान में अब तक इस्राइली हमलों में 1,030 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 156 महिलाएं और 87 बच्चे शामिल हैं। लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। ढाई लाख के करीब लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं और इनसे चार गुना ज्यादा लोग अपना घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के घर ठहरे हुए हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here