Iran Israel War Live Update Iranian Ballistic Missile Attack Middle East West Asia Unrest – Amar Ujala Hindi News Live

0
42


08:48 PM, 03-Oct-2024

कमांडर खादर शाहबिया हवाई हमले में मारा गया

इस्राइल की ओर से लेबनान पर किए गए हमले में हिजबुल्ला के एक और कमांडर की मौत हो गई। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्ला के माउंट डोव क्षेत्र का कमांडर हवाई हमले में मारा गया। सेना का कहना है कि कमांडर खादर शाहबिया जुलाई में मजदल शम्स पर हुए रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार था। इस हमले में 12 बच्चे मारे गए थे। माउंट डोव, हर्मोन और उत्तरी गोलान हाइट्स क्षेत्र में आईडीएफ चौकियों पर टैंक रोधी मिसाइल और रॉकेट हमलों के पीछे भी उसका हाथ था।

08:43 PM, 03-Oct-2024

WHO ने कहा- लेबनान में 24 घंटे में 28 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हुई

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि लेबनान में इस्राइली हवाई हमलों के चलते पिछले 24 घंटों में 28 स्वास्थ्यकर्मी मारे गए हैं। अलजजीरा के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने बताया कि कई स्वास्थ्य कार्यकर्ता बमबारी के कारण ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं और वे अपने काम के क्षेत्रों से भाग गए हैं। इससे सामूहिक आघात प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता सीमित हो रही है। वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी उड़ान प्रतिबंधों के कारण शुक्रवार को लेबनान को चिकित्सा आपूर्ति की बड़ी खेप नहीं पहुंचा सकेगी।

08:16 PM, 03-Oct-2024

ईरान ने जी 7 देशों की निंदा पर दी प्रतिक्रिया

 

ईरान ने इस्राइल के खिलाफ हमले को लेकर जी 7 देशों की ओर से की गई निंदा को खारिज कर दिया है। अलजजीरा के मुताबिक ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई ने कहा कि ईरान ने इस्राइल पर हमले की जी-7 द्वारा की गई निंदा पक्षपाती और गैर-जिम्मेदाराना है।

08:12 PM, 03-Oct-2024

जो बाइडन बोले- इस्राइल की ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की उम्मीद नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि इस्राइल ईरान के खिलाफ तुरंत जवाबी कार्रवाई करेगा। अमेरिका इस तरह के हमले की अनुमति नहीं देगा। एपी के मुताबिक व्हाइट हाउस में जो बाइडन ने कहा कि हम इस्राइल को अनुमति नहीं देते, हम उसे सलाह देते हैं। मुझे उम्मीद है कि आज कुछ नहीं होने वाला है। पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष और इजरायल की रक्षा में अमेरिका की भूमिका को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

 

07:59 PM, 03-Oct-2024

आईडीएफ का दावा- लेबनान ने इस्राइल पर दागे 10 रॉकेट

इस्राइल रक्षा बल आईडीएफ ने दावा किया है कि कुछ समय पहले लेबनान से लोअर गैलिली पर कम से कम 10 रॉकेट दागे गए। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक कुछ रॉकेटों को रोक लिया गया और अन्य रॉकेट खुले क्षेत्रों में गिरे।

07:54 PM, 03-Oct-2024

इस्राइल ने हिजबुल्ला के खुफिया मुख्यालय और संचार केंद्र पर किया हमला, दो लेबानानी सैनिकों की मौत

इस्राइल की ओर से लेबनान के दक्षिणी बेरूत पर किए गए हमले में हिजबुल्ला का खुफिया मुख्यालय और संचार केंद्र नष्ट हो गया। एपी और अलजजीरा के मुताबिक हवाई हमले में हिजबुल्ला के मीडिया रिलेशन कार्यालय की इमारत नष्ट हो गई। हिजबुल्ला अधिकारी ने बताया कि समूह के मीडिया कार्यालय के कर्मचारी ठीक हैं और किसी को चोट नहीं आई है। वहीं दक्षिणी लेबनान में बिंट जेबिल शहर में लेबनानी सेना की चौकी पर इस्राइली गोलीबारी में एक और लेबनानी सैनिक मारा गया। इससे गुरुवार को मरने वाले लेबनानी सैन्यकर्मियों की संख्या दो हो गई।

06:59 PM, 03-Oct-2024

ईरान ने जर्मनी और आस्ट्रिया के राजदूत किए तलब

ईरान ने जर्मनी और ऑस्ट्रिया के राजदूतों को तलब किया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी और आस्ट्रिया सरकार ने ईरान की इस्राइल पर हमले को लेकर निंदा की थी। आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना के अनुसार मंगलवार को ईरान के हमले को लेकर जर्मनी और ऑस्ट्रिया द्वारा ईरानी दूतों को बुलाने के अस्वीकार्य उपायों के बाद यह फैसला लिया गया। 

06:54 PM, 03-Oct-2024

एमिरेट्स ने ईरान जाने वाली उड़ानें रद्द कीं

क्षेत्रीय अशांति के चलते एमिरेट्स एयरलाइन ने इराक, ईरान और जॉर्डन की उड़ानें तीन दिनों के लिए रद्द कर दी हैं। अलजजीरा के मुताबिक एयरलाइन ने कहा है कि एमिरेट्स चार और पांच अक्तूबर को इराक के बसरा और बगदाद, ईरान के तेहरान और जॉर्डन अम्मान के लिए सभी उड़ानें रद्द कर रही है। गुरुवार को इन गंतव्यों के लिए सेवाएं भी रोक दीं गईं। एयरलाइन ने पहले ही आठ अक्तूबर तक दुबई और बेरूत के बीच अपनी उड़ानें रद्द करने की घोषणा कर दी थी। 

06:48 PM, 03-Oct-2024

इस्राइल के हमले में फलस्तीन नागरिक अजीज सल्हा की मौत

आईडीएफ ने बताया कि गाजा पट्टी में हुए हवाई हमलों में वर्ष 2000 में रामल्लाह में इस्राइली सैनिकों की हत्या में शामिल फलस्तीन नागरिक अजीज सल्हा की मौत हो गई। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक सल्हा को मध्य गाजा के डेर अल-बलाह में निशाना बनाया गया। आईडीएफ का कहना है कि सल्हा गाजा से पश्चिमी तट पर हमलों को बढ़ावा देने में शामिल रहा है।

05:57 PM, 03-Oct-2024

रूस और स्पेन ने लेबनान भेजे विमान

लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए रूस और स्पेन ने अपने विमान बेरूत भेजे हैं। रूस के मंत्री अलेक्जेंडर कुरेनकोव ने कहा कि रूस ने लेबनान से अपने नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है। रूसी राजनयिकों के परिवार के सदस्यों को लेकर एक विशेष विमान बेरूत से रवाना हो गया है।लेबनान से लगभग 60 लोग रूस पहुंचेंगे। वहीं स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि नागरिकों को निकालने के लिए बेरूत भेजे गए उसके दो विमान उड़ान भर चुके हैं और मैड्रिड के निकट स्थित एयरबेस जा रहे हैं। स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गारीटा रोबल्स ने कहा कि लेबनान में रहने वाले पंजीकृत लगभग 1,000 लोगों में से 400 से 500 को हवाई मार्ग से बाहर निकाला जा रहा है। सरकार ने सभी स्पेनियों से देश छोड़ने का आग्रह किया है। रोबल्स ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो तीसरा विमान भी भेजा जा सकता है। वहीं स्पेन के 676 सैनिक भी संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत लेबनान में तैनात हैं। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here