![IPL 2025: मार्च में होगा आईपीएल 2025 का आगाज, इस शहर में खेला जाएगा फाइनल, WPL पर भी आया बड़ा अपडेट IPL 2025 will start in March final will be played in this city big update on WPL know details](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/12/aaiipael_60a9f92ab9225b2f24ada457d88fcb7d.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
आईपीएल
– फोटो : IPL
विस्तार
आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि टूर्नामेंट का आगाज 23 मार्च को होगा, लेकिन आईपीएल की संचालन समिति के एक सदस्य ने स्पष्ट किया कि यह 20 या 21 मार्च को ही शुरू होगा। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग के कार्यक्रम पर भी बड़ी जानकारी आई है।
Trending Videos