Ipl 2025 Mega Auction Players List Age Wise Breakdown Of 574 Know Youngest To Oldest Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
16


IPL Auction 2025 Players List Age Wise: इस साल मेगा नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में से 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, 193 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी, तीन एसोसिएट देश के खिलाड़ी, 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी हैं।


loader

IPL 2025 Mega Auction Players list Age wise breakdown of 574 Know youngest to oldest details in Hindi

आईपीएल 2025 नीलामी
– फोटो : IPL/BCCI



विस्तार


आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को नीलामी होगी। इस साल 13 साल से लेकर 42 साल की उम्र तक के खिलाड़ी ऑक्शन में उतर रहे हैं। कुल 574 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा हैं, जिसमें से अधिकतम 204 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। भारत समेत 13 देश के खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा हैं। ऐसे में 10 टीमों के बीच खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ देखने लायक होगी। मेगा ऑक्शन में 21 से 30 साल के खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस आयु वर्ग के खिलाड़ियों की संख्या 67 प्रतिशत है। इसके बाद 31 से 40 साल के खिलाड़ियों की संख्या है। ऐसे खिलाड़ी 23 प्रतिशत हैं। वहीं, 13 से 20 साल के नौ प्रतिशत हैं। एक खिलाड़ी 41+ की उम्र का है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here