गावस्कर और पंत
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दोनों पक्षों में पैसे को लेकर बात ही नहीं थी। पंत ने आईपीएल के प्रसारकों में से एक के एक पोस्ट का जवाब दिया, जिसमें सुनील गावस्कर यह बता रहे थे कि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले दिल्ली ने अपने कप्तान को क्यों नहीं रिटेन किया। वीडियो में गावस्कर कहते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के बीच रिटेंशन पैसों पर सहमति नहीं बनी होगी। उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि कैपिटल्स 24 और 25 नवंबर को होने वाली मेगा नीलामी में पंत को वापस खरीदना चाहेगा।