Ipl 2024 Rcb Vs Gt Result: Royal Challengers Bangalore Vs Gujarat Titans Key Highlights Analysis Result – Amar Ujala Hindi News Live

0
73


विस्तार


आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चार विकेट से गुजरात टाइटंस को हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई। अब टीम के खाते में 10 अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात नौवें पायदान पर पहुंच गई है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर 152 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

कोहली-डुप्लेसिस ने दिलाई विस्फोटक शुरुआत

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। जोशुआ लिटिल ने कप्तान को आउट किया। वह 23 गेंदों में 64 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले। इसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई। 

117 रन के स्कोर पर आरसीबी ने खोए छह विकेट

टीम ने 117 रन के स्कोर पर पांच और विकेट खो दिए। किंग कोहली 27 गेंदों में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, विल जैक्स एक, रजत पाटीदार दो, ग्लेन मैक्सवेल चार और कैमरन ग्रीन एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने संभाला। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 35 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। कार्तिक ने 12 गेंदों में 21 और स्वप्निल ने नौ गेंदों में 15 रन बनाए। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे जोशुआ लिटिल ने कहर बरपाया। उन्होंने चार विकेट हासिल किए। वहीं, नूर अहमद को दो सफलता मिलीं।

गुजरात की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका सिर्फ एक रन के स्कोर पर लगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऋद्धिमान साहा को आउट किया। वह सिर्फ एक रन ही बना सके। इसके बाद सिराज ने गिल को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बनाकर लौटे। टीम को तीसरा झटका कैमरन ग्रीन ने दिया। उन्होंने साईं सुदर्शन को विराट कोहली के हाथों कैच काया। वह छह रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में गुजरात के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। गुजरात ने पावरप्ले में इस सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 23/3 था।

शाहरुख-मिलर ने संभाला मोर्चा

इसके बाद मोर्चा शाहरुख खान और डेविड मिलर ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। कर्ण शर्मा ने मिलर को आउट किया जो 30 रन बनाकर लौटे। वहीं, विराट कोहली ने शाहरुख खान को रन आउट किया। बल्लेबाज ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। राशिद खान और राहुल तेवतिया के बीच छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई जिसे यश दयाल ने 18वें ओवर में दिया। राशिद 18 रन बनाकर लौटे। वहीं, तेवतिया 35 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्होंने 166.66 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और एक छक्का लगाया।

आखिरी ओवर में विशक ने चटकाए तीन विकेट

आखिरी ओवर में विजयकुमार विशक ने गुजरात को तीन झटके दिए। विजय शंकर 10, मानव सुथार एक और मोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए। वहीं, नूर अहमद बिना खाता खोले नाबाद रहे। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। सिराज, दयाल और विशक ने दो-दो विकेट लिए जबकि ग्रीन और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली। गुजरात की टीम 19.3 ओवर में 147 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here