Ipl 2024 Qualifier 2: Pat Cummins Equals Kumble Record, Srh 3rd Final, Yuzvendra Chahal Gave Most Sixes In Ipl – Amar Ujala Hindi News Live

0
64


आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई है। टीम इससे पहले 2016 और 2018 में फाइनल में पहुंच चुकी है। 2016 में डेविड वॉर्नर की अगुआई में सनराइजर्स की टीम ने खिताब जीता था। वहीं, 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एसआरएच की टीम हार गई थी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। सनराइजर्स और कोलकाता के बीच रविवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। सीएसके की टीम 10 बार फाइनल में पहुंची है। आईपीएल में चेन्नई के चेपॉक मैदान में अब तक कुल आठ मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से छह बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हार

टीम हार मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 10 16
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 9 26
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 9 11
मुंबई इंडियंस (MI) 7 20
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 7 16
राजस्थान रॉयल्स (RR) 6 11

आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा उपस्थिति

टीम फाइनल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 10
मुंबई इंडियंस (MI) 6
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 4
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 3
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 3




आईपीएल प्लेऑफ में यह राजस्थान को मिली छठी हार है। उन्होंने प्लेऑफ में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में अनिल कुंबले के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कुंबले ने 2010 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 17 विकेट झटके थे। वहीं, एसआरएच के कप्तान कमिंस इस सीजन अब तक 17 विकेट ले चुके हैं। फाइनल में दो विकेट लेते ही इस लिस्ट में शीर्ष पर मौजूद शेन वॉर्न की बराबरी कर लेंगे। वॉर्न ने 2008 में राजस्थान की कप्तानी करते हुए 19 विकेट झटके थे। 

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

कप्तान विकेट टीम साल
शेन वार्न 19 आरआर 2008
पैट कमिंस 17 SRH 2024*
अनिल कुंबले 17 आरसीबी 2010
रविचंद्रन अश्विन 15 पीबीकेएस 2019
शेन वार्न 14 आरआर 2009


सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस सीजन स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्लासेन ने इस सीजन स्पिन के खिलाफ 114 गेंदें खेली हैं और 23 छक्के लगाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक ने स्पिन के खिलाफ इस सीजन 82 गेंदें खेली हैं और 22 छक्के लगाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार ने भी 22 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट के साथ-साथ पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट निकालने के मामले में भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

टी20 में पावरप्ले में 100 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज पावरप्ले में विकेट
डेविड विली 128
भुवनेश्वर कुमार 118
ट्रेंट बोल्ट 101

आईपीएल में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट

गेंदबाज पावरप्ले में विकेट
भुवनेश्वर कुमार 71
ट्रेंट बोल्ट 62
संदीप शर्मा 59
दीपक चाहर 58
उमेश यादव 58
इशांत शर्मा 57

आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट

गेंदबाज विकेट
ट्रेंट बोल्ट 12
भुवनेश्वर कुमार 10
मिचेल स्टार्क 9
वैभव अरोड़ा 8
खलील अहमद 8

आईपीएल के किसी एक सीजन में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट

गेंदबाज विकेट साल
ट्रेंट बोल्ट 8 2020
ट्रेंट बोल्ट 7 2024*
ट्रेंट बोल्ट 7 2023
भुवनेश्वर कुमार 6 2016
ट्रेंट बोल्ट 6 2022
मोहम्मद सिराज 6 2023

आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट

गेंदबाज पहले ओवर में विकेट
ट्रेंट बोल्ट 29
भुवनेश्वर कुमार 27
प्रवीण कुमार 15
दीपक चाहर 13
संदीप शर्मा 13

 


राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लुटवाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने आईपीएल में 224 छक्के लुटवाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 222 छक्कों के साथ पीयूष चावला और तीसरे नंबर पर 206 छक्के लुटवाने वाले रवींद्र जडेजा हैं। अश्विन ने 202 छक्के लुटवाए हैं। इतना ही नहीं चहल के नाम आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगवाने का रिकॉर्ड भी है। वह किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खर्च करने के मामले में सिराज के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। चहल ने आईपीएल 2024 में 30 छक्के लगवाए हैं। वहीं, आरसीबी के सिराज ने 2022 में 31 छक्के लुटाए थे। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज

गेंदबाज छक्के खाए
युजवेंद्र चहल 224
पीयूष चावला 222
रवींद्र जडेजा 206
रविचंद्रन अश्विन 202

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज

गेंदबाज छक्के खाए साल
मोहम्मद सिराज 31 2022
युजवेंद्र चहल 30 2024*
वानिंदु हसरंगा 30 2022
ड्वेन ब्रावो 29 2018
युजवेंद्र चहल 28 2015
तुषार देशपांडे 28 2023




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here