बरनाला में शिअद उम्मीदवार सरपंच बनीं।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में 15 अक्तूबर को पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे। उसी शाम को नतीजे भी आ गए थे, लेकिन बुधवार को भी नतीजे आते रहे। इस बार पंचायत चुनाव में कुछ अजब-गजब मामले सामने आए हैं।
पठानकोट में टाॅस कर चुना गया विजेता
पठानकोट जिले में 79.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। कंडी क्षेत्र धारकलां ब्लॉक के अधीन आते गांव बाढ़ सुढाल में बराबर का मतदान रहा। उम्मीदवार आशा देवी और मीना देवी को मिली वोट मतगणना में बराबर निकलीं। इसके बाद दोनों उम्मीदवार से किसी एक को विजयी घोषित करने के लिए टॉस करवाई गई। टॉस मीना देवी ने जीती और उसको गांव का सरपंच एलान किया गया।