![IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक Indian captain Rohit Sharma returned to form before the Champions Trophy scored a century against England](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/09/rohit_5ea7b1da6a08d05a74530e2d7831f233.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
रोहित शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय कप्तान रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौट आए हैं। पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित का बल्ला कटक के बाराबाटी स्टेडियम में जमकर गरजा। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित ने पहले 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, फिर इसे शतक में बदलने में ज्यादा देर नहीं लगाई। रोहित के बल्ले से शतकीय पारी देखने का इंतजार प्रशंसकों को लंबे समय से था जो आखिरकार रविवार को पूरा हुआ। उन्होंने 76 गेंदों पर शतक लगाया।
Trending Videos