06:11 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: शेफाली वर्मा 32 रन बनाकर आउट
61 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका ओमाइमा ने दिया। उन्होंने शेफाली वर्मा को आलिया रियाज के हाथों कैच कराया। वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 62/2 है।
06:02 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: भारत के 50 रन पूरे
भारत ने इस मैच में 50 रन पूरे कर लिए हैं। शेफाली 24 और जेमिमा 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अब टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है।
05:51 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: सात ओवर के बाद स्कोर 31/1
शेफाली और जेमिमा के बीच एक साझेदारी पनपती दिख रही है। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/7 है।
05:41 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत को 18 रन पर पहला झटका लगा है। स्मृति मंधाना सात रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें सादिया इकबाल ने तुबा हसन के हाथों कैच कराया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जेमिमा रोड्रिग्स उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए शेफाली वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
05:20 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: भारत की पारी शुरू हुई
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत कर दी है। बेहतर रनरेट के लिए भारत इस मैच को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करेगा।
05:08 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान ने भारत को दिया 106 रन का लक्ष्य
महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए में शामिल भारत और पाकिस्तान की टीमें आज अपने दूसरे मुकाबले में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर को छू नहीं पाया। इस पारी में पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर सेट होने का मौका नहीं दिया। इस दौरान मुनीबा ने 17, गुल फिरोजा ने शून्य, सिदरा अमीन ने आठ, ओमाइमा सोहेल ने तीन, आलिया रियाज ने चार, फातिमा सना ने 13, तुबा हसन ने शून्य, सायदा ने 14* और नशरा ने छह* रन बनाए। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन और श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए। वहीं, रेणुका, दीप्ति और आशा को एक-एक सफलता मिली।
05:06 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान को लगा आठवां झटका
पाकिस्तान को आठवां झटका अरुंधति रेड्डी ने दिया। उन्होंने अच्छी फॉर्म में नजर आ रहीं निदा डार को शिकार बनाया।
04:57 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 89/7
पाकिस्तान को बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा है। अब तक उनके लिए निदा डार इकलौती ऐसी बल्लेबाज हैं जिन्होंने 20 से ज्यादा का व्यक्तिगत स्कोर बना लिया है। उनका साथ देने के लिए सायदा 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 89/7 है।
04:44 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान का सातवां विकेट भी गिरा
पाकिस्तान को सातवां झटका श्रेयंका पाटिल ने दिया। उन्होंने तुबा हसन को अपना शिकार बनाया। वह खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सायदा अरूब शाह उतरी हैं। वहीं, निदा डार क्रीज पर मौजूद हैं।
04:41 PM, 06-Oct-2024
IND W vs PAK W Live: कप्तान फातिमा आउट हुईं
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें आशा शोभना ने अपना शिकार बनाया। छठे विकेट के लिए निदा डार और सना के बीच 18 रनों की साझेदारी हुई।