Ind W Vs Pak W T20 Live Score: Asia Cup 2024 India Women Vs Pakistan Women Match Scorecard Result Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
62


08:30 PM, 19-Jul-2024

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 109 रन का लक्ष्य

महिला एशिया के तहत भारत और पाकिस्तान की टीमें अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 108 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। टीम को पहला झटका गुल फिरोजा के रूप में लगा जो सिर्फ पांच रन बना सकीं। इसके बाद मुनीबा अली भी 11 रन बनाकर आउट हो गईं। पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके लगाए। हालांकि, रेणुका सिंह ने उन्हें राधा यादव के हाथों कैच कराया। इस मुकाबले में आलिया रियाज ने छह, निदा दार ने आठ, इरम जावेद ने शून्य, तुबा हसन ने 22, साईदा अरूब शाह ने दो, नाशरा संधू ने शून्य, सादिया इकबाल ने शून्य और फातिमा सना (नाबाद) ने 22 रन बनाए। इस मैच में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाए जबकि रेणुका, पूजा और श्रेयंका को दो-दो विकेट मिले।

08:17 PM, 19-Jul-2024

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को लगा सातवां झटका

पाकिस्तान को सातवां झटका दीप्ति शर्मा ने दिया। उन्होंने तुबा हसन को राधा यादव के हाथों कैच कराया। वह तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाने में कामयाब हुई। वहीं, राधा ने नौवें नंबर की बल्लेबाज साईदा अरूब शाह को रन आउट किया। वब सिर्फ दो रन बना सकीं। शाह के रूप में पाकिस्तान को आठवां झटका लगा।

07:57 PM, 19-Jul-2024

IND W vs PAK W Live Score: 61 पर पाकिस्तान को लगा छठा झटका

61 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना पांचवां और छठा विकेट भी खो दिया। रेणुका सिंह ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। पहले उन्होंने सिदरा को आउट किया। वहीं, अगली गेंद पर गेंदबाज ने इरम जावेद को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए फातिमा सना उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए तुबा हसन क्रीज पर मौजूद हैं।

07:52 PM, 19-Jul-2024

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

पाकिस्तान को चौथा झटका 59 रन के स्कोर पर लगा। दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान की कप्तान निदा दार को दयालन हेमलथा के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ आठ रन बना सकीं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तुबा हसन उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए सिदरा अमीन क्रीज पर मौजूद हैं।

07:50 PM, 19-Jul-2024

IND W vs PAK W Live Score: 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 57/3

तीन विकेट खो चुकी पाकिस्तान को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है। फिलहाल क्रीज पर सिदरा अमीन और निदा दार मौजूद हैं। 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 57/3 है।

07:34 PM, 19-Jul-2024

IND-W vs PAK-W Live Score : पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

पाकिस्तान को तीसरा झटका श्रेयंका पाटिल ने दिया। उन्होंने आलिया रियाज को 41 रन के स्कोर पर आउट किया। वह सिर्फ छह रन बना सकीं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान निदा दार उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए सिदरा अमीन क्रीज पर मौजूद हैं।

07:27 PM, 19-Jul-2024

IND-W vs PAK-W Live Score : पावरप्ले समाप्त, पाकिस्तान का स्कोर 37/2

पावरप्ले समाप्त हो चुका है। शुरुआती छह ओवर में पाकिस्तान ने दो विकेट खोए। फिलहाल क्रीज पर सिदरा अमीन और आलिया रियाज मौजूद हैं। पाकिस्तान का स्कोर 37/2 है।

07:17 PM, 19-Jul-2024

IND-W vs PAK-W Live Score : पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका

पाकिस्तान को दूसरा झटका भी पूजा वस्त्राकर ने ही दिया। उन्होंने मुनीबा अली को जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 11 रन बना सकीं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आलिया रियाज उतरी हैं।

07:10 PM, 19-Jul-2024

IND-W vs PAK-W Live Score : पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

पाकिस्तान को पहला झटका नौ रन के स्कोर पर लगा। पूजा वस्त्राकर ने गुल फिरोजा को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ पांच रन बना सकीं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सिदरा अमीन उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए मुनीबा अली मौजूद हैं।

07:03 PM, 19-Jul-2024

IND-W vs PAK-W Live Score : पाकिस्तान की पारी शुरू

पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए गुल फिरोजा और मुनीबा अली क्रीज पर मौजूद हैं। पहला ओवर रेणुका सिंह फेंक रही हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here