Ind Vs Zim T20 Live Score: India Vs Zimbabwe Toss Scorecard Match Today Harare Stadium Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
49


06:30 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: भारत की दमदार शुरुआत

भारत की दमदार शुरुआत हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनों 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/0 है।

06:15 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: भारत की पारी शुरू

भारत की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में हैं। पारी का पहला ओवर नगारवा फेंक रहे हैं।

06:06 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे ने भारत के सामने रखा 153 रन का लक्ष्य

भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरे मधवेरे और मारुमानी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की विशाल साझेदारी हुई जिसे अभिषेक ने नौवें ओवर में तोड़ा। उन्होंने मारुमानी को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, मधवेरे 25 रन बनाकर आउट हुए। टीम को तीसरा झटका ब्रायन बेनेट के रूप में लगा जो सिर्फ नौ रन बना पाए। इसके बाद मोर्चा सिकंदर रजा ने संभालने की कोशिश की। हालांकि, जिम्बाब्वे का बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए। कैंपबेल तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम को पांचवां झटका कप्तान रजा के रूप में लगा जो 28 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। दिलचस्प बात यह है कि इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे तुषार देशपांडे ने उन्हें आउट किया। रजा के रूप में उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली सफलता मिली। इस मैच में मायर्स ने 12, मदांडे ने सात  और अकरम ने चार (नाबाद) रन बनाए। भारत के लिए खलील अहमद ने दो विकेट चटकाए जबकि देशपांडे, सुंदर, अभिषेक और शिवम को एक-एक विकेट मिला।

05:55 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: तुषार को मिली पहली सफलता

पारी का 19वां ओवर फेंकने आए तुषार देशपांडे को उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट मिला। उन्होंने अच्छी फॉर्म में चल रहे कप्तान रजा को गिल के हाथों कैच कराया। जिम्बाब्वे के कप्तान इस मैच में 46 रन बनाकर आउट हुए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मदांडे उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए मायर्स भी मौजूद हैं। 

05:52 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: सिकंदर रजा और मायर्स ने संभाली पारी

सिकंदर रजा और डियोन मायर्स ने पारी संभाली है। दोनों के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही है। 18 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 138/4 है।

05:36 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: कैंपबेल रनआउट हुए

जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। उन्हें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है। 96 रन के स्कोर पर मेजबान टीम को चौथा झटका लगा। रवि बिश्नोई ने चतुराई दिखाते हुए अपने ही ओवर में कैंपबेल को रनआउट कर दिया। वह सिर्फ तीन रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डियोन मार्यस उतरे हैं। 

05:31 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट भी गिरा

जिम्बाब्वे को तीसरा झटका ब्रायन बेनेट के रूप में लगा। उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने 92 रन के स्कोर पर आउट किया। वह सिर्फ नौ रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कैंपबेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए सिकंदर रजा क्रीज पर मौजूद हैं। 14 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 93/3 है।

05:17 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्व को लगा दूसरा झटका

जिम्बाब्वे को दूसरा झटका भी शिवम दुबे ने दिया। उन्होंने मधवेरे को 67 रन के स्कोर पर आउट किया। वह इस मुकाबले में 25 रन बना सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सिकंदर रजा उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ब्रायन बेनेट उतरे हैं।

05:05 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे को लगा पहला झटका

जिम्बाब्वे को पहला झटका अभिषेक शर्मा ने दिया। उन्होंने तदिवनाशे मारुमानी को 63 रन के स्कोर पर आउट किया। वह इस मैच में 32 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ब्रायन बेनेट उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए मधवेरे क्रीज पर मौजूद हैं। 

04:58 PM, 13-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: पावरप्ले समाप्त, जिम्बाब्वे का स्कोर 44/0

पावरप्ले समाप्त हो चुका है। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधवेरे और तदिवनाशे मधवेरे दमदार बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। दोनों के बीच शुरुआती छह ओवरों में 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है। छह ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 44/0 है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here