07:51 PM, 28-Jul-2024
IND vs SL Live Score: श्रीलंका की पारी शुरू
श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के लिए पारी का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका। एक ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 10/0 है।
07:23 PM, 28-Jul-2024
IND vs SL Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
07:16 PM, 28-Jul-2024
IND vs SL Live Score: भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी है। शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। उन्हें पीठ में दर्द के कारण बैठना पड़ा है।
06:32 PM, 28-Jul-2024
IND vs SL Live Score: कब शुरू होगा मैच?
बारिश के कार दूसरे टी20 मैच के टॉस में देरी हो रही है। जानकारी के अनुसार, टॉस 7:15 बजे होगा। वहीं, मुकाबला 7: 45 बजे शुरू होगा।
06:32 PM, 28-Jul-2024
IND vs SL Live Score: टॉस में देरी
टॉस में देरी हुई है,लेकिन अच्छी खबर यह है कि कवर्स हटा दिए गए हैं।
06:22 PM, 28-Jul-2024
IND vs SL Live Score: श्रीलंका का प्रदर्शन
वहीं, श्रीलंका की बात करें तो पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पिछले मैच में अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई थी। वे दोनों इस मैच में भी खेलते दिख सकते हैं। इसके अलावा दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले कामिंदु मेंडिस का भी खेलना तय है। तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और असिथा फर्नांडो पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। इन दोनों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। वहीं, महीश तीक्ष्णा भी कोई कमाल करने में कामयाब नहीं हो सके थे। हसरंगा पर एक बार फिर विकेट दिलाने का दारोमदार होगा। वहीं, मथीशा पथिराना ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे और इस मैच में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, बल्लेबाजी में श्रीलंका के मध्यक्रम को थोड़ा दम दिखाना होगा। परेरा, कप्तान असलंका और दासुन शनाका पिछले मैच में फेल रहे थे।
06:13 PM, 28-Jul-2024
IND vs SL Live Score: भारत का दमदार प्रदर्शन
पहले टी20 में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने छह ओवर में 74 रन की साझेदारी निभाई थी। यशस्वी ने 40 और शुभमन ने 34 रन बनाए थे। इन्हीं दोनों के इस मैच में भी ओपनिंग करने की संभावना है। वहीं, तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार ही बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। यह देखने वाली बात होगी कि संजू सैमसन को इस मैच में मौका मिलता है या नहीं। सैमसन अगर खेलते हैं तो ऋषभ पंत या रियान पराग में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। पंत ने हालांकि, पिछले मैच में 49 रन बनाए थे। वहीं, पराग ने गेंदबाजी में तीन विकेट लिए थे। ऐसे में पराग एक बार और छठे गेंदबाज की भूमिका में दिख सकते हैं। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की जगह तय मानी जा रही है। रिंकू सिंह पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और एक रन ही बना सके थे। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी के लिए सातवें नंबर पर भेजा गया था। उनके जैसे पावर हिटर को ऊपर नहीं भेजने के फैसले पर जरूर सवाल खड़े होते हैं। यह देखने वाली बात होगी कि टीम मैनेजमेंट उन्हें क्या रोल देता है, या फिर उन्हें बैठाकर बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे में से किसी एक को मौका दिया जाता है। तेज गेंदबाजों में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
06:11 PM, 28-Jul-2024
IND vs SL Live Score: पहला मुकाबला शनिवार को पल्लेकल में भारत जीता
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को पल्लेकल में खेला गया। इसके एक दिन बाद यानी रविवार को भारतीय टीम सीरीज का अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद यह लगातार ऐसी दूसरी सीरीज है, जिसमें भारत एक दिन के अंतराल पर मैच खेल रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई और गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया, लेकिन गेंदबाजी में भारतीय टीम थोड़ी कमजोर नजर आई थी। एक वक्त ऐसा भी आया था, जब लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम भारत द्वारा दिए गए 214 रन के लक्ष्य को आसानी से पार कर लेगी। हालांकि, डेथ ओवरों में टीम इंडिया ने वापसी की और जीत हासिल की। अब भारत के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने का मौका है। हालांकि, इस मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव होने की संभावना बेहद कम है।
05:58 PM, 28-Jul-2024
IND vs SL Live Score: श्रीलंका की पारी शुरू, निसांका-मेंडिस क्रीज पर मौजूद, भारत बनाना चाहेगा दबाव
Live Cricket Score Today, India vs Sri Lanka 2nd T20 2024: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया 2-0 से अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।