Ind Vs Sl 3rd T20: Gautam Gambhir In Spotlight After Rinku Singh And Suryakumar Yadav Bowling, Memes Viral – Amar Ujala Hindi News Live

0
115


पल्लेकल में मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की गेंद से हीरो बनने के बाद सोशल मीडिया मीम्स से भर गया। श्रीलंकाई टीम तब जीत नहीं हासिल कर पाई, जब उन्हें 12 गेंद में नौ रन की जरूरत थी और उनके छह विकेट बचे हुए थे। 19वें ओवर में रिंकू सिंह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने तीन रन देकर दो विकेट झटके। रिंकू ने अच्छी तरह से सेट कुसल परेरा (34 गेंद में 46) और रमेश मेंडिस (छह गेंद में तीन रन) को आउट कर दिया।




Trending Videos

आखिरी ओवर में श्रीलंका को छह रन चाहिए थे। तब सूर्यकुमार गेंदबाजी के लिए आए और अंतिम ओवर में दो विकेट हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने कामिंदु मेंडिस (3 में से 1) और महीश तीक्ष्णा (1 गेंद में 0) को आउट कर सिर्फ पांच रन दिए और मैच टाई हो गया। सुपरओवर में श्रीलंकाई टीम महज दो रन बना सकी और भारत को तीन रन का लक्ष्य मिला। भारत ने पहली गेंद पर ही चार रन बनाकर कामयाबी हासिल की। सूर्यकुमार ने गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया।


भारत रोमांचक मैच जीतने में कामयाब रहा और श्रीलंका का 3-0 से व्हाइटवॉश किया। भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, जिसमें नए मुख्य कोच गौतम गंभीर को भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन जादूगर में बदलने का श्रेय दिया गया। एक यूजर ने तो रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और रियान पराग की तिकड़ी की तुलना दिग्गज स्पिनरों अनिल कुंबले, मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न से कर दी।


इससे पहले महीश तीक्षणा (28 रन पर तीन विकेट) और वानिंदु हसरंगा (29 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू से श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को नौ विकेट पर 137 रन के स्कोर पर रोक दिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। उन्होंने रियान पराग (26) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारत को खराब शुरुआत से उबारा। अंतिम ओवर में वाशिंगटन सुंदर (25) और रवि बिश्नोई (नाबाद 08) ने आठ विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को 137 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।


तीक्षणा और हसरंगा के अलावा श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे चामिंदु विक्रमसिंघे (17 रन देकर एक विकेट), असिथा फर्नांडो (11 रन पर एक विकेट) और रमेश मेंडिस (26 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में श्रीलंका ने एक विकेट पर 110 रन बना लिए थे, तो लगा नहीं था कि भारतीय टीम यह मैच जीत पाएगी। हालांकि, रिंकू-सूर्यकुमार के बाद सुपरओवर में वॉशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही।






Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here