08:07 PM, 15-Nov-2024
IND vs SA Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीकाः रियान रेक्लेस्टोन, रीजा हैंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्के येनसेन, गेराल्ड कोएट्जे, आंदिले सिमेलाने, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला।
भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
08:02 PM, 15-Nov-2024
IND vs SA Live: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि भारतीय टीम इस मैच में प्लेइंग 11 में किसी बदलाव के बिना उतरेगी।
07:23 PM, 15-Nov-2024
IND vs SA Live: रिंकू सिंह का फॉर्म चिंता का विषय
भारत में अगला टी20 विश्व कप 2026 में है और सूर्यकुमार के पास रिंकू में आत्मविश्वास भरकर उनके प्रदर्शन को ढर्रे पर लाने का पूरा समय है। स्पष्टता के अभाव में उनके जैसे हुनरमंद क्रिकेटर को खोने का जोखिम भारतीय टीम नहीं उठा सकती। मौजूदा सीरीज में रिंकू दो मैचों में छठे और एक मैच में सातवें नंबर पर उतरे और 28 रन ही बना सके। निचले क्रम पर उतरने से 11, नौ या आठ रन का स्कोर चिंता का विषय नहीं है लेकिन असल चिंता इस बात की है कि इसके लिए उन्होंने कुल 34 गेंदें खेल डाली।
07:20 PM, 15-Nov-2024
IND vs SA Live: सीरीज जीतकर लौटना चाहेंगे सूर्यकुमार
दोनों टीमें वांनडरर्स स्टेडियम में भिडे़ंगी। भारत के लिए यह मैदान हमेशा से भाग्यशाली रहा है। 2007 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था। एक साल पहले पिछली टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई थी। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने 16 में से 13 मैच जीते हैं और इस बार वह सीरीज जीतकर लौटना चाहेंगे। पिछली बार खेली गई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार रिंकू सिंह का फॉर्म भी चिंता का सबब है जो पिछले कुछ महीने से अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि छठे या सातवें नंबर पर उतरने से वह सहज होकर खेल नहीं पा रहे हैं।
07:14 PM, 15-Nov-2024
IND vs SA Live Score: भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11
Live Cricket Score Today, India vs South Africa 4th T20 2024: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम की नजरें अंतिम और चौथे मुकाबले को जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने पर टिकी होंगी।