Ind Vs Pak T20 Live Score: India Vs Pakistan Match Live Cricket Scorecard Nassau County Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
65


08:32 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Score: रात 8.50 पर शुरू होगा मैच

मैच की शुरुआत अब रात आठ बजकर 50 मिनट पर होगी। पहले यह मैच रात साढ़े आठ पर शुरू होना था। हालांकि, टॉस के बाद फिर बारिश हुई और यह साढ़े आठ से शुरू नहीं हो सका। अब आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा और 20-20 का ही होगा। ओवर में कोई कटौती नहीं की गई है। भारतीय टीम इस ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बैटिंग करेगी।

08:20 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Score: फिर से बारिश शुरू

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में फिर से बारिश शुरू हो चुकी है। पिच को कवर्स से ढका गया है। साढ़े आठ बजे मैच शुरू होना था, लेकिन अब इसमें और देरी हो सकती है। सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जा चुके हैं। यह एक ऐसी खबर है जो फैंस के चेहरे पर उदासी ला सकता है।

08:13 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Score: पिच को ढका गया

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में फिलहाल बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन पिच को कवर्स से ढका गया है। ओवरकास्ट कंडीशन हैं और तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिल सकती है। साढ़े आठ बजे मैच शुरू होना है। यह देखने वाली बात होगी कि पहले ही आधे घंटे की देरी झेल चुका यह मैच समय से शुरू होता है या नहीं।

08:11 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Score: न्यूयॉर्क में चेज करने वाली टीम हावी

न्यूयॉर्क में इस मैच से पहले तक इस विश्व कप में चार मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से एक मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। बाकी तीन मैचों में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीमों ने तीन बार चेज करने का फैसला लिया है। सिर्फ एक मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और उन्हें हार मिली थी।

08:05 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।

08:00 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Match: पाकिस्तान ने टॉस जीता

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बाबर ने कहा कि ओवरकास्ट कंडीशन है और उनके चार तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाना चाहेंगे। कप्तान बाबर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। इमाद वसीम की वापसी हुई है। आजम खान को बाहर किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने कहा- हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि परिस्थितियां कैसी हैं और एक अच्छा स्कोर क्या है, इसका अंदाज़ा लगाना होगा। उन खेलों से हमें यहां की परिस्थितियों का आकलन करने में मदद मिली है। हमने इस बारे में बात की है कि अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है और फिर हमारे पास बचाव के लिए गेंदबाजी इकाई है। विश्व कप में हर मैच महत्वपूर्ण है, आप सिर्फ दिखावा नहीं कर सकते। कुछ भी हो सकता है।

07:49 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Match: रात आठ बजे होगा टॉस

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में बारिश ने खलल डाला और इसकी वजह से टॉस में देरी हुई। फिलहाल अंपायर्स ने मैदान कर्मियों से बात कर नया अपडेट दिया है। अब रात आठ बजे टॉस होगा। वहीं, रात ,साढ़े आठ बजे मैच की शुरुआत होगी। यानी आधे घंटे की देरी से मैच की शुरुआत होगी। ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई है।

07:30 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Score: खराब मौसम के कारण टॉस में देरी, ओवरकास्ट कंडीशन

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में टॉस से ठीक पहले बारिश हुई। फिलहाल मैदान के ऊपर बादल मंडरा रहे हैं। ओवरकास्ट कंडीशन है। मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हुई है। हालांकि,अब बारिश रुक चुकी है। पिच को अब भी कवर्स से ढका है। अंपायर्स ने काफी देर तक रोहित और बाबर से बात की। पौने आठ बजे अंपायर्स फिर से पिच का निरीक्षण करेंगे।

 

07:04 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Score: हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा

रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा। भारत के मैच के एक दिन बाद आईसीसी को पिच को लेकर तमाम आशंकाओं के निवारण के लिए बयान जारी करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम अभी तक नासाउ स्टेडियम में नहीं खेली है। पहले मैच में अमेरिका से हारने वाली पाकिस्तानी टीम बृहस्पतिवार की रात ही यहां पहुंची है। उन्हें हालात के अनुरूप ढलने का मौका नहीं मिल सका है जिसका उन्हें नुकसान हो सकता है। भारत से हारने पर सुपर आठ चरण में उसके प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जाएगी।

07:02 PM, 09-Jun-2024

IND vs PAK Live Score: भारत और पाकिस्तान की टीम स्टेडियम पहुंची

भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंच गई है। दोनों ही टीमें सकारात्मक अंदाज में दिखीं। अमेरिका के खिलाफ उलटफेर के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here