11:19 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ 1st Test Live Score: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
35 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने टॉम लाथम के बाद डेवोन कॉनवे को आउट किया। दोनों को बुमराह ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया है। कॉनवे को पहले अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन रिव्यू में गेंद स्टंप्स पर जाकर लगती दिखी। ऐसे में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। फिलहाल विल यंग और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 72 रन की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया को आठ विकेट चाहिए।
11:06 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ 1st Test Live Score: भारत को दूसरे विकेट का इंतजार
न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 21 रन बना लिए हैं। कीवी टीम को जीत के लिए 86 रन की जरूरत है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने स्विंग से कीवी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। गेंद कभी नीच रह रही है तो कभी खूब उछाल ले रही है। हालांकि, गेंद बल्लेका किनारा लेकर चौके के लिए जा रही है। डेवोन कॉन्वे और विल यंग अब तक पूरे आत्मविश्वास से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
10:19 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ 1st Test Live Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका
न्यूजीलैंड को शून्य के स्कोर पर पहला झटका लगा। पांचवें दिन की दूसरी ही गेंद पर बुमराह ने कप्तान टॉम लाथम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। लाथम खाता नहीं खोल सके। भारत को 107 रन का बचाव करना है। ऐसे में उनका लक्ष्य कीवी टीम को कम से कम स्कोर पर समेटना होगा।
09:56 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ 1st Test Live Score: सवा 10 बजे शुरू होगा मैच
मैदान गीला होने की वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई है। अब मुकाबला सवा 10 बजे शुरू होगा। न्यूजीलैंड को 107 रन की जरूरत है। हालांकि, बंगलूरू में ओवरकास्ट कंडीशन है। ऐसे में क्या भारतीय तेज गेंदबाज इन कंडीशन का फायदा उठा पाएंगे, यह तो देने वाली बात होगी। फिलहाल वहां बारिश नहीं हो रही है।
08:59 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ 1st Test Live Score: बंगलूरू मौसम
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है। सुबह-सुबह बारिश हुई, लेकिन चिन्नास्वामी में जल निकासी की शानदार व्यवस्था की वजह से मैदानकर्मियों को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई है। सुबह बहुत बादल छाए रहने की उम्मीद है और इस समय काफी हवाएं चल रही हैं।
7.15 AM : Bengaluru Skyline this Morning
Cloudy ☁️ Morning in Bengaluru.
Low clouds sweeping in from North East with on and off drizzles.
Likely to clear up as we head in to the Day.#BengaluruRains#INDvsNZ pic.twitter.com/8owb5l9KaL
— Namma Karnataka Weather (@namma_vjy) October 20, 2024
08:56 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ 1st Test Live Score: नई गेंद आने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई
81वें ओवर में दूसरी नई गेंद के आने के बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और 62 रन पर सात विकेट गंवा दिए। इससे पहले टीम का रनरेट पांच का था जबकि 81-99 ओवर के बीच यह 3.18 का ही रह गया। केएल ने 12, जडेजा ने पांच, अश्विन ने 15, कुलदीप ने छह* रन बनाए जबकि बुमराह और सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। कीवियों के लिए हेनरी और रुर्के ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि एजाज को दो विकेट मिले। वहीं, साउदी और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाया। भारत ने 106 रनों की बढ़त बनाकर कीवियों के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा है। पांचवां दिन टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है।
08:55 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ 1st Test Live Score: पंत और सरफराज की बेहतरीन पारी
शनिवार को सरफराज खान और ऋषभ पंत ने 231/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया और भारत का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए कुल 177 रनों की साझेदारी हुई। बता दें कि, न्यूजीलैंड को चौथे दिन अपना पहला विकेट दूसरे सत्र में मिला। टिम साउदी ने एजाज पटेल के हाथों सरफराज को कैच कराया। वह 150 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रुर्के ने पंत को अपना निशाना बनाया और वह नर्वस 90 का शिकार हो गए। वह अपने सातवें शतक से सिर्फ एक रन से चूके। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 105 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 99 रन बनाए।
08:53 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ 1st Test Live Score: कीवियों को जल्द से जल्द समेटने का लक्ष्य
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चौथे दिन बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया। टीम इंडिया ने मेहमानों को 107 रन का लक्ष्य थमाया है। टॉम लाथम और डेवॉन कॉन्वे क्रीज पर हैं। अगर मैच होता है तो टीम इंडिया कीवियों को जल्द से जल्द समेटना चाहेगी।
08:49 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ 1st Test Live Score: बारिश बनेगी विलेन?
बंगलूरू में अभी सुबह से बादल छाए हुए हैं, जिसका मतलब है कि स्विंग और सीम की काफी संभावनाएं हो सकती हैं। क्या भारतीय तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा पाएंगे? यह तो देखने वाली बात होगी। आज दिन में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं, दिन में 81 प्रतिशत संभावना है कि आसमान बादलों से घिरा रहेगा। मैदान पर अभी भी कवर्स हैं।
08:45 AM, 20-Oct-2024
IND vs NZ Test Live: 35 पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, बुमराह ने लाथम के बाद कॉनवे को भेजा पवेलियन
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को टेस्ट का पांचवां दिन है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन चाहिए, जबकि भारत को 10 विकेट की दरकार है। 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह टीम इंडिया ने चौथी पारी में 107 रन के लक्ष्य का बचाव किया था, क्या टीम 20 साल बाद उस इतिहास को दोहरा पाएगी, यह तो देखने वाली बात होगी।