{“_id”:”67cc12888669c6dc850b5862″,”slug”:”ind-vs-nz-playing-11-prediction-champions-trophy-2025-final-india-vs-new-zealand-captain-vice-captain-players-2025-03-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IND vs NZ Playing-11: खिताब के लिए रचिन-केन को रोकना होगा, चार स्पिनर्स या तीन पेसर, क्या रणनीति अपनाएगा भारत?”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल – फोटो : Twitter
विस्तार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है, जबकि कीवियों को रोहित एंड कंपनी से ही एकमात्र शिकस्त मिली है। ऐसे में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत अपने तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी खिताब, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे चैंपियंस ट्रॉफी खिताब के लिए उतरेगा। हालांकि, इस मैच में भारतीय स्पिनर्स और कीवी बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत को अगर खिताब जीतना है तो न्यूजीलैंड के इन-फॉर्म बल्लेबाज केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा।