न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवा दिए। भारत ने चौथे ओवर में सफलता पाई जब तेज गेंदबाज आकाश दीप ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को चार के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद युवा आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का कहर देखने को मिला। उन्होंने कप्तान टॉम लाथम (28) और रचिन रविंद्र (5) को पवेलियन भेजा। लंच के समय विल यंग और डेरिल मिचेल नाबाद थे। रचिन इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, लेकिन टीम इंडिया ने अब उनका तोड़ निकाल लिया है।
रचिन और सुंदर अब तक इस सीरीज में कुल तीन बार आमने-सामने आए हैं। दो बार पुणे में खेले गए पिछले टेस्ट में और एक बार इस टेस्ट में। तीनों ही बार सुंदर ने उन्हें पवेलियन भेजा है और वह भी क्लीन बोल्ड करके। पुणे में खेले गए पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में रचिन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हुए थे। यही हाल मुंबई में भी रहा। सुंदर की गेंद ऑफ स्टंप पर टप्पा खाकर विकेट में जा घुसी। रचिन गेंद को समझ भी नहीं पाए। अब तक टेस्ट में रचिन ने सुंदर के खिलाफ तीन पारियों में 28 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 12 रन बना पाए हैं। इस दौरान सुंदर ने उन्हें तीन बार पवेलियन भेजा। टेस्ट में सुंदर की गेंदबाजी पर रचिन का औसत चार का है।
रचिन ने अब तक इस सीरीज में तीन टेस्ट की पांच पारियों में 63 की औसत से सबसे ज्यादा 252 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, पहले टेस्ट में नहीं खेलने के बाद सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया गया और उन्होंने पुणे में कहर बरपाते हुए पहली पारी में सात, दूसरी पारी में चार विकेट झटके। अब मुंबई के वानखेड़े में वह दो विकेट ले चुके हैं। सुंदर के आने से भारत की गेंदबाजी मजबूत हुई है। न्यूजीलैंड ने पहले ही इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने बंगलूरू टेस्ट आठ विकेट से और पुणे टेस्ट 113 रन से अपने नाम किया था। टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।