Ind Vs Eng T20 Live Score: India Vs England 5th T20i Match Wankhede Stadium Scorecard Result Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


07:24 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: 17 गेंदों में अभिषेक ने जड़ा पचासा

17 गेंदो में अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा पचासा है। वह बेहद ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 80/1 है।

07:12 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: भारत को लगा पहला झटका

भारत को पहला झटका 21 रन के स्कोर पर तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दिया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया। वह 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।

07:01 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: भारत की पारी शुरू

भारत की पारी शुरू हो चुकी है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए पहला ओवर जोफ्रा आर्चर डाल रहे हैं।

06:36 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

06:32 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरा है। अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में मार्क वुड की वापसी हुई है। उन्हें साकिब महमूद की जगह मौका मिला है।

06:02 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: शमी को मिलेगा मौका?

वहीं, चोट से उबरकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीसरे मैच में खिलाया गया था लेकिन उन्हें चौथे मैच में विश्राम दिया गया। टीम प्रबंधन उन्हें पांचवें मैच में अंतिम एकादश में शामिल करके उनकी फिटनेस का एक बार फिर से आकलन करना चाहेगा। शमी तभी प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं, अगर भारत तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरे। 

06:01 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: हर्षित को लेकर क्या फैसला लेगा टीम प्रबंधन

शिवम के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे हर्षित राणा डेब्यू में प्रभावित करने में सफल रहे थे। भारत इस सीरीज में अब तक दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है। हार्दिक प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे इसमें जरा भी शक नहीं है, लेकिन टीम हर्षित और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को ही मौका दे सकती है। अर्शदीप इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन अर्शदीप को आराम देकर हर्षित को मौका दे सकता है।

06:00 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: हार्दिक-दुबे फिर दिखाना चाहेंगे दम

भारत को चौथे टी20 में जीत दिलाने का श्रेय अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सीरीज में अपना पहला मैच खेलने उतरे शिवम दुबे को जाता है। इन दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर भारत खराब शुरुआत से उबर कर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल रहा था। अब यह दोनों बल्लेबाज वानखेड़े स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर फिर से अपना जलवा दिखाना चाहेंगे। शिवम कन्कशन के कारण मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन पांचवें टी20 में वह खेलते नजर आ सकते हैं क्योंकि शानदार बल्लेबाजी के बाद टीम प्रबंधन उन्हें बाहर बैठाना नहीं चाहेगा। 

05:59 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: सूर्या का बल्ला नहीं चल रहा

दूसरी ओर, विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार आठ महीने पहले बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन बनाने के बाद कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि अन्य दो मैच में उन्होंने 12 और 14 रन बनाए। वह अब अपने घरेलू मैदान पर बड़ी पारी खेल कर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। 

05:58 PM, 02-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: उठती हुई गेंदों पर संघर्ष कर रहे सैमसन

भारतीय टीम के लिए अब शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है। अभिषेक शर्मा ने कोलकाता में खेले गए पहले मैच में अर्धशतक लगाया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला। हालांकि, सैमसन और सूर्यकुमार की खराब फॉर्म भारत लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सैमसन ने अभी तक चार मैच में केवल 35 रन बनाए हैं, लेकिन लगता नहीं है कि भारत सलामी जोड़ी के अपने संयोजन में किसी तरह से बदलाव करेगा। सैमसन इस सीरीज से पहले केरल की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेले थे और उनके खेल में मैच अभ्यास की कमी स्पष्ट नजर आ रही है। वह मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की तेज और उठती हुई गेंदों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here