Ind Vs Ban Test Live Score: India Vs Bangladesh 1st Test Day 4 Match Scorecard Chepauk Stadium – Amar Ujala Hindi News Live

0
35


09:58 AM, 22-Sep-2024

IND vs BAN Test Live Score: बांग्लादेश ने शुरुआती आधे घंटे में नहीं गंवाया कोई विकेट

चौथे दिन आधे घंटे का खेल निकल चुका है, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है। भारतीय टीम की ओर से अच्छी गेंदबाजी हो रही है। भारतीय तेज गेंदबाज नजमुल शांतो और शाकिब अल हसन को बांध कर रखे हुए हैं। बांग्लादेश ने अब तक चार विकेट गंवाकर 169 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए और 346 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को छह विकेट की दरकार है।

09:33 AM, 22-Sep-2024

IND vs BAN Test Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू

चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरू किया है। फिलहाल शांतो और शाकिब क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए छह विकेट की जरूरत है, जबकि बांग्लादेश को 357 रन और चाहिए।

08:48 AM, 22-Sep-2024

IND vs BAN Test Live Score: 357 रन vs 6 विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा पहला टेस्ट मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट पर 158 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए और 357 रन बनाने होंगे, जबकि भारत छह विकेट लेते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लेगा। दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन का मुकाबला खराब रोशनी के कारण जल्द समाप्त कर दिया गया। स्टंप्स के समय कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 60 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन और शाकिब अल हसन 14 गेंदों पर पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।

08:47 AM, 22-Sep-2024

IND vs BAN Test Live Score: मौसम भी बांग्लादेश पर रहा मेहरबान

इस बीच, मौसम भी बांग्लादेश पर मेहरबान रहा और दिन का खेल तय समय से 9.4 ओवर पहले समाप्त करना पड़ा। बांग्लादेश फिलहाल संघर्ष करता दिख रहा है, लेकिन गिरते विकेटों के बीच कप्तान ने दूसरे छोर से मोर्चा संभाले रखा और अर्धशतक लगाने में सफल रहे। वहीं, पहली पारी की तुलना में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में सधी हुई बल्लेबाजी की, लेकिन अश्विन गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे।

08:45 AM, 22-Sep-2024

IND vs BAN Test Live Score: अश्विन ने किया प्रभावित

अपनी दूसरी पारी में बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और जाकिर हसन और शादमान इस्लाम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि, यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही जसप्रीत बुमराह ने जाकिर को यशस्वी के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। जाकिर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत पर जहां बुमराह ने ब्रेक लगाया, वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश को नियमित रूप से झटके दिए और 84 रन के योग पर उसे तीन झटके और दिए। अश्विन ने इस दौरान शादमान (35), मोमिनुल हक (13) और मुशफिकुर रहीम (13) को आउट किया। बांग्लादेश ने इस तरह 146 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे और वह मुश्किल में दिख रही थी। छठे बल्लेबाज के तौर पर शाकिब अल हसन उतरे और उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का साथ दिया और कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। 

08:44 AM, 22-Sep-2024

IND vs BAN Test Live Score: शुभमन-पंत ने दिखाया दम

भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर पारी घोषित करने का फैसला किया और बांग्लादेश के सामने बड़ा लक्ष्य रखा। भारत दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से बड़ी बढ़त लेने में सफल रहा। शुभमन 176 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि पंत ने 128 गेंदों पर 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे और बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ढेर कर 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। पंत और गिल ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले यशस्वी जायसवाल (10), रोहित शर्मा (5) और विराट कोहली (17) शुक्रवार को ही आउट हो गए थे। भारत ने शनिवार को 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 206 रन जोड़कर पारी घोषित की। भारत का तीसरे दिन एकमात्र विकेट पंत के रूप में गिरा।

08:40 AM, 22-Sep-2024

IND vs BAN Test Live: चौथे दिन का खेल शुरू, भारत को जीत के लिए चाहिए छह विकेट, बांग्लादेश को 330+ रन की जरूरत

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और बांग्लादेश के बीच चेपॉक में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। बांग्लादेश को 357 और रन की जरूरत है, जबकि भारत को जीत के लिए छह विकेट की दरकार है। भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 158 रन बना लिए थे। रविवार को यानी टेस्ट के चौथे दिन टीम इससे आगे खेलेगी। मैच का फैसला भी आज हो सकता है। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही है और अश्विन-जडेजा इसका फायदा उठा सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here