Ind Vs Ban Champions Trophy Live: India Vs Bangladesh Today Match Scorecard Ball By Ball Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


08:30 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: भारत को लगा तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका मुस्तफिजुर रहमान ने दिया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को नजमुल हुसैन शांतो के हाथों कैच कराया। वह 17 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। 28 ओवर के बाद टीम का स्कोर 134/3 है। भारत को जीत के लिए 22 ओवर में 95 रनों की जरूरत है।

08:21 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: शुभमन गिल ने जड़ा पचासा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 69 गेंदों में अपने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया है। फिलहाल उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। 26 ओवर के बाद स्कोर 124/2 है।

08:11 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत को दूसरा झटका रिशाद हुसैन ने दिया। उन्होंने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। किंग कोहली इस मुकाबले में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।

08:01 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: भारत का स्कोर 100 के पार

बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 20 ओवर की समाप्ति के बाद 100 रन के पार पहुंच गया है। भारत के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे हैं। 

07:46 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: गिल की अच्छी बल्लेबाजी

रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला हुआ है। गिल के साथ विराट कोहली भी क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने 16 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 88 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए 141 रन और बनाने हैं। 

07:26 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Live Score: रोहित शर्मा आउट हुए

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए हैं। रोहित और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। रोहित ने इस दौरान वनडे में 11000 रन पूरे किए थे। रोहित अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 10 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। 

07:06 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Live Score: रोहित ने पूरे किए 11000 वनडे रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत ने छह ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं। इस दौरान रोहित ने वनडे में 11000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। रोहित ने 11000 रन पूरे करने के लिए 261 पारियां ली, जबकि सचिन ने यह उपलब्धि 276वीं वनडे पारी के दौरान हासिल की थी।

06:43 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Live Score: भारत की पारी शुरू

बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज करने उतरे हैं। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है। 

06:10 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी समाप्त

बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। इन दोनों की पारी की मदद से ही बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

भारत के लिए मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने मैच में पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शमी ने इस दौरान वनडे में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। बांग्लादेश के लिए तौहीद के अलावा जाकिर ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। तौहीद और ह्रदोय के अलावा बांग्लादेश का कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका। उसके चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, जबकि तीन खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंचे। तंजिद हसन ने 25 रन और रिशाद हुसैन ने 18 रनों का योगदान दिया। 

06:04 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Live Score: शमी को पांचवीं सफलता

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और मैच का अपना पांचवां विकेट झटका। शमी ने तस्कीन अहमद को आउट किया और भारत को नौवीं सफलता दिलाई। तस्कीन छह गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर हालांकि, तौहीद ह्रदोय अब भी मौजूद हैं। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here