भारत ने रविवार को ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत की इस जीत में वैसे तो कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की पावरप्ले में ही कमर तोड़ कर रख दी। शुरुआती छह ओवर में बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट गंवाए और दोनों झटके अर्शदीप ने ही दिए थे। इससे बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 19.5 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Arshdeep Singh becomes the Player of the Match for his economical three-wicket haul 👏👏
अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 14 रन दिए और तीन विकेट झटके। इनमें दोनों ओपनर परवेज हुसैन इमोन (8) और लिटन दास (4) के विकेट शामिल हैं। अर्शदीप ने परवेज को पारी के पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड किया, तो वहीं लिटन को पारी के तीसरे ओवर में रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। इसके अलावा एक विकेट अर्शदीप को मुस्तफिजुर रहमान का मिला। उन्होंने मुस्तफिजुर (1) को क्लीन बोल्ड किया। अर्शदीप ने साल 2022 में जुलाई में टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वह पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं।
अर्शदीप ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू सात जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ द रोज बाउल स्टेडियम में किया था। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस दौरान वह पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवर में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं। अर्शदीप ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में अब तक 32 विकेट निकाले हैं और यह इस समय सीमा में दुनिया में सबसे ज्यादा है। अर्शदीप के डेब्यू के बाद से पावरप्ले में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट रवांडा के जैप्पी बिमेनयिमाना ने निकाले हैं। उनके नाम 29 विकेट हैं। वहीं, अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने जुलाई 2022 के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में 28 विकेट निकाले हैं और वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
अर्शदीप के T20I में डेब्यू (7 जुलाई, 2022) के बाद से पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
विकेट
गेंदबाज
32
अर्शदीप सिंह (भारत)
29
जैप्पी बिमेनयिमाना (रवांडा)
28
फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)
27
मार्क अडेयर (आयरलैंड)
26
पवनदीप सिंह (मलयेशिया)
इतना ही नहीं, अर्शदीप ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में नौ बार दो या इससे ज्यादा विकेट निकाले हैं। वह ऐसा सबसे ज्यादा बार करने वाले टिम साउदी और नवीन उल हक के बाद तीसरे खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज साउदी ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 13 बार पावरप्ले में दो या इससे ज्यादा विकेट निकाले हैं, जबकि अफगानिस्तान के नवीन उल हक ने ऐसा 11 बार किया है। अर्शदीप का नंबर इसके बाद आता है। 25 साल के अर्शदीप अब तक भारत के लिए 55 टी20 खेल चुके हैं और 86 विकेट निकाल चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.28 का रहा है। नौ रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में सबसे ज्यादा बार दो या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
कितनी बार
गेंदबाज
13
टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
11
नवीन उल हक (अफगानिस्तान)
9
अर्शदीप सिंह (भारत)
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने के बाद अर्शदीप ने कहा- मैं जिस छोर से गेंदबाजी कर रहा था वहां से हवा चल रही थी। मुझे उस तरह का विकेट नहीं मिला जैसा मैं चाहता था, लेकिन गेंद हाथ से अच्छी रिलीज हो रही थी। मैंने रन-अप में मामूली बदलाव किए हैं और रिस्ट पोजिशन में भी। मैं सीखता रहता हूं और चीजों की खोज करता रहता हूं। अनुभव तो हमेशा काम आता ही है। आप जितना अधिक खेलेंगे उतने बेहतर होंगे। सभी ने अच्छी गेंदबाजी की, खासतौर पर मयंक शानदार थे। मुझे लगता है कि इस प्रारूप में सबसे अच्छी बात यह है कि आपका प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करता है कि आप स्थिति, विकेट और मैदान के आयामों के साथ कितनी अच्छी तरह तालमेल बिठा सकते हैं। मेरा मकसद यह है कि मैं कितनी अच्छी तरह और कितनी जल्दी इसके अनुकूल ढल सकता हूं।