Ind Vs Aus Test Live Score: Bgt 2024 India Vs Australia 4th Test Day 5 Match Mcg Scorecard Result Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
10


04:53 AM, 30-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत के सामने 92 ओवर में 340 रन का लक्ष्य


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट
– फोटो : BCCI

भारत को अगर इस सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करनी है तो यहां आज बचे 92 ओवर में 340 रन बनाने होंगे। अब तक मेलबर्न में सिर्फ एक बार 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज किया गया है। अब भारत को मेलबर्न में इतिहास भी रचना होगा और इस मैदान पर सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले मेलबर्न में टेस्ट में सबसे सफल चेज 332 रन का था, जो इंग्लैंड ने 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। 300 रन के ऊपर के लक्ष्य को बस इसी मैच में सफलतापूर्वक पीछा किया गया था। अभी भी इस मैच में तीनों नतीजे संभव हैं।

मेलबर्न में टेस्ट में सबसे सफल रन चेज

लक्ष्य (रन) टीम खिलाफ साल
332 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 1928
297 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 1895
295 दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया 1953
286 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1929
282 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 1908

04:48 AM, 30-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी पांचवें दिन 234 रन पर सिमट गई। भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य है। कंगारुओं को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल थी, यानी कुल बढ़त 339 रन की हुई। पांचवें दिन बोलैंड और लियोन बल्लेबाजी करने आए और क्रीज पर 18 मिनट बिता सके। बुमराह ने नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड किया। वह 41 रन बना सके। लियोन और बोलैंड के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। उन्होंने 13वीं बार टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए। बोलैंड 15 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई थी।

04:42 AM, 30-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का पारी घोषित नहीं करना आश्चर्यजनक

ऑस्ट्रेलियाई टीम का पारी घोषित नहीं करना आश्चर्यजनक है, क्योंकि जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम को जाना जाता है वह आक्रामक हैं और रिस्क लेने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां डिफेंसिव खेल रही है। सवाल यह है कि क्या पैट कमिंस एंड कंपनी स्टार्क की फिटनेस को लेकर श्योर नहीं हैं। हालांकि, कल जब स्टार्क से रविवार को उनकी फिटनेस को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा था कि वह 20 ओवर गेंदबाजी के लिए तैयार हैं।

04:38 AM, 30-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: पांचवें दिन का खेल शुरू

पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित नहीं की यानी बोलैंड और लियोन बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। सिराज ने भारत की ओर से आज का पहला ओवर डाला। ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट पर 228 रन से आगे खेल रही है।

04:37 AM, 30-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: मेलबर्न में सिर्फ एक बार 300+ रन का लक्ष्य चेज हुआ

अब तक मेलबर्न में सिर्फ एक बार 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज किया गया है। अब भारत को मेलबर्न में इतिहास भी रचना होगा और इस मैदान पर सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले मेलबर्न में टेस्ट में सबसे सफल चेज 332 रन का था, जो इंग्लैंड ने 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। 300 रन के ऊपर के लक्ष्य को बस इसी मैच में सफलतापूर्वक पीछा किया गया था। सोमवार को 98 ओवर का खेल होगा। यह देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया शुरुआती सत्र में ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट पाती है या नहीं।

04:36 AM, 30-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम रहा फेल

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी खराब रही। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा लियोन ने रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इनमें सैम कोंस्टास (8), ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0), एलेक्स कैरी (2) और मिचेल स्टार्क (5) शामिल हैं। उस्मान ख्वाजा 21 रन और स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से बुमराह ने अब तक चार विकेट और सिराज ने तीन विकेट लिए हैं। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

04:36 AM, 30-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: लियोन अर्धशतक के करीब

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए थे। पहली पारी के आधार पर उनके पास 105 रन की बढ़त थी। ऐसे में टीम की कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है। स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को विकेट के लिए तरसा दिया है। दोनों ने 10वें विकेट के लिए अब तक 110 गेंद में 55 रन की साझेदारी कर ली है। लियोन 41 रन और बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका 173 के स्कोर पर लगा था। कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी रविवार को ही 369 रन पर समाप्त हुई थी। 

04:33 AM, 30-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: लियोन-बोलैंड की साझेदारी से नुकसान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। सोमवार को पांचवां और आखिरी दिन का खेल जारी है।

04:29 AM, 30-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर सिमटी, बुमराह ने पांच विकेट झटके

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। सोमवार को पांचवां और आखिरी दिन का खेल जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here