Ind Vs Aus Pm Xi Live Score: India Vs Australia Practice Match Day 2 Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
23


11:07 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: कोंसटास का पचासा

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बल्लेबाज सैम कोंसटास ने अर्धशतक जड़ दिया है। कोंसटास फिलहाल 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:50 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश का स्कोर 50 के पार

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश ने शुरुआती झटकों से खुद को उबारा और 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। भारत ने बारिश से बाधित इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश को दो झटके दिए। बारिश के कारण मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था और अब मैच 46-46 ओवर का हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 59 रन बनाए हैं। क्रीज पर कोंसटास और क्लेटॉन मौजूद हैं। 

10:13 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: भारत को मिली दूसरी सफलता

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने जेयडेन गुडविन को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। गुडविन चार बनाकर आउट हुए। 

10:11 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: मैच दोबारा शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच अभ्यास मैच दोबारा शुरू हो गया है। बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा था। हालांकि, ओवर में कटौती की गई है और अब दोनों टीमें 46-46 ओवर खेलेंगी। 

09:39 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: बारिश के कारण मैच रुका

भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच चल रहा अभ्यास मुकाबला बारिश के कारण रोकना पड़ा है। बारिश हालांकि ज्यादा तेज नहीं है, लेकिन मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। मैच रुकने तक ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश ने 5.3 ओवर में एक विकेट पर 21 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिलहाल सैम कोंसटास 11 रन और जेयडेन गुडविन चार रन बनाकर मौजूद हैं। भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने मैट रेनशॉ को आउट कर दिलाई। 

09:34 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: भारत को मिला पहला विकेट

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैट रेनशॉ को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। रेनशॉ पांच रन बनाकर आउट हुए। 

09:12 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: अभ्यास मैच शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच मैच शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश की ओर से सैम कोंसटास और मैट रेनशॉ बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं। इस मैच के लिए शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है। गिल चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन उनकी अभ्यास मैच के लिए वापसी हुई है। अभ्यास मैच होने के कारण भारत ने प्लेइंग-11 घोषित नहीं की है। भारत ने 19 खिलाड़ियों की सूची सौंपी है। 

08:52 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: मैच के लिए दोनों टीमें

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यू ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल। 

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादशः जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेयडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोंसटास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हानो जैकब, माहिल बियर्डमैन, एडन ओ कोनोर, जैम रियान।

 

08:45 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा। दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलेंगी और पहले ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश की टीम बल्लेबाजी करेगी। 

08:28 AM, 01-Dec-2024

IND vs PMXI Live: बल्लेबाजी संयोजन पर होगा ध्यान

भारतीय टीम का ध्यान इस अभ्यास मैच में सही बल्लेबाजी संयोजन तलाशने पर केंद्रित होगा। पहले टेस्ट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल उपलब्ध नहीं थे। रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे थे। एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत का बल्लेबाजी संयोजन कैसा रहा है। अभ्यास मैच में शुभमन गिल को मौका मिलेगा या नहीं यह भी देखना होगा क्योंकि वह पहले टेस्ट से पूर्व चोटिल हो गए थे। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here