सिराज बनाम हेड
– फोटो : Twitter
विस्तार
एडिलेड डे नाइट टेस्ट के दौरान जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह है मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड का भिड़ना। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था, जिससे हेड खुश नहीं दिखे थे और उन्होंने कुछ शब्द कहे। इस पर सिराज ने उन्हें जाने का इशारा किया था। हालांकि, बाद में हेड का एक बयान आया और उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से वेल बोल्ड (अच्छी गेंदबाजी की) कहा था। हालांकि, हेड के बोलने के अंदाज और ढंग से नहीं लगा कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा था। अब इस पर सिराज की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि हेड ने झूठा बयान दिया है।