भारतीय टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से एडिलेड में पिंक बॉल से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट में शानदार जीत के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अब उनकी नजर सीरीज में बढ़त बनाने पर टिकी होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वापसी के लिए तैयार हैं। पहले मुकाबले में वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण शामिल नहीं हो सके थे। उनकी वापसी से प्लेइंग 11 में क्या बदलाव होंगे यह देखने वाली बात होगी।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी। दोनों के बीच पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 201 रन की साझेदारी हुई थी। जायसवाल ने 161 और केएल ने 77 रनों की पारी खेली। हिटमैन अब दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। गुरुवार को मैच से पहले भारतीय कप्तान ने अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर चल रही अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया।