Incident Happened In A Different Manner In The Capital Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


Incident happened in a different manner in the capital Jaipur

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


सबसे पहले बात हिट एंड रन के मामले की करते हैं। दरअसल, अजमेर रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने सड़क पार कर मंदिर जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस बस और उसके चालक की तलाश में जुटी है। इसके लिए पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

Trending Videos

पुलिस के अनुसार सुंदर नगर मुदरामपुरा निवासी 77 वर्षीय सुंदर लाल मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे पैदल ही रोशन मोटर्स बालाजी पेट्रोल पम्प के पास से मंदिर जा रहे थे। सड़क क्रास करने के दौरान एक स्कूल बस ने सुंदर लाल को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

दबोचे गए 60 से अधिक चोरी की वारदात करने वाले बदमाश

वहीं दूसरा मामला भी जयपुर का है। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों से गैस सिलेण्डर और बाइक चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 31 गैस सिलेण्डर तथा एक पावर बाइक सहित दो मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी अजय सोनी एवं संजय सोनी मूलतः कुचामन सिटी हाल किरायेदार ब्रहृमपुरी के रहने वाले है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि थाना विधाधर नगर निवासी सिद्वार्थ जागिड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर की गैलरी में रखे हुए गैस सिलण्डर को चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

डूडी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आस पास के 500 सीसीटीवी फुटेज चेक किए तथा बदमाशों का रुट मैप तैयार किया गया। टीम ने इनपुट व तकनीकी सहायता के आधार पर दोनों आरोपियों को भट्टाबस्ती स्थित सुनसान सरकारी क्वाटर्स से गिरफ्तार कर लिया। प्रारम्भिक पूछताछ मे दोनों बदमाशों ने शास्त्रीनगर, बनीपार्क, मुरलीपुरा, झोटवाडा, करधनी, विश्वकर्मा सहित अन्य इलाकों से सिलेण्डर चोरी की करीब 60 से अधिक वारदात करना कबूल किया है।  

दो साल से फरार चल रहा एक शातिर नकबजन शंकर बागरिया गिरफ्तार 

वहीं तीसरे मामले में जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन शंकर बागरिया को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस ने संजय बागरिया,प्रधान बागरिया और छगन बागरिया उर्फ तग्गू उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी शंकर से पूछताछ की जा रही है।

मजदूरी के रुपए की बात को लेकर धमकी देने व कार जलाने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मालवीय नगर थाना पुलिस ने मजदूरी के रुपयों को लेकर धमकी देने और कार जलाने के मुख्य आरोपी को दबोचा है। पुलिस के अनुसार पूरणबाड़ी मॉडल टाउन निवासी दीपक सामतानी ने 12 नवंबर को मामला दर्ज करवाया कि मेरे घर पर आकर काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने मुझसे शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच की और मुझे जान से मारने की धमकी दी। शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए, यह देखकर बदमाश भाग गए। देर रात बदमाश वापस आए और घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here