In Dhanbad, The Head Of Pm Housing Scheme Was Caught Taking Bribe From The Beneficiary – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


In Dhanbad, the head of PM housing scheme was caught taking bribe from the beneficiary

रिश्वतखोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धनबाद एसीबी टीम की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम लगातार रंग ला रही है। ताजा कार्रवाई में बोकारो जिले के चंद्रपुरा स्थित पिपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को पीएम आवास योजना के लाभुक से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, मुखिया लाभुक से योजना के जियो-टैगिंग के बदले 20,000 रुपये की मांग कर रहा था।

Trending Videos

शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने जांच की और पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये लेते ही उसे उसके घर से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एसीबी के एएसपी बिनोद कुमार ने बताया कि आरोपी मुखिया को धनबाद एसीबी कार्यालय लाकर पूछताछ की जा रही है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सख्त कार्रवाई

झारखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर ACB सक्रिय हो चुकी है। राज्य भर में रिश्वतखोर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त मुहिम चलाई जा रही है। धनबाद ACB की इस कार्रवाई की चर्चा हर ओर हो रही है, जिससे रिश्वतखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here