In A Land Dispute, A Brother Ran Over His Brother With A Vehicle. – Amar Ujala Hindi News Live

0
78


In a land dispute, a brother ran over his brother with a vehicle.

भाई ने भाई को वाहन चढ़ाकर रौंदा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में जमीनी विवाद में एक चचेरे भाई ने अपने भाई पर वाहन चढ़ा दी। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तो वहीं परिजनों में चीख पुकार मच गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया है, जिससे आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से मृतक शशि कुमार का विवाद चचेरे भाई सोनू कुमार से चल रहा था, जिसको लेकर लगातार दोनों के बीच मारपीट भी हुआ करती थी, लेकिन आज सुबह 9 बजे आरोपी सोनू कुमार ने अपने चचेरे भाई शशि कुमार पर एक वाहन को चढ़ाकर रौंद डाला, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया। वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इस पूरे मामले में अहियापुर थाना के प्रभारी रोहन कुमार ने बताया एक युवक की मौत एक डीजे बजाने वाले वाहन के चढ़ने से हुई है। परिजनों के द्वारा बताया गया है कि उसके ऊपर चचेरे भाई ने चढ़ाकर हमला किया है और जिसमें उसकी मौत हो गई है। फिलहाल आरोपी फरार है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here