Impact Of News: Government Will Present An Affidavit Against Cow Smuggler, Delay Due To Miscommunication – Amar Ujala Hindi News Live

0
15


Impact of news: Government will present an affidavit against cow smuggler, delay due to miscommunication

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश सरकार गौ तस्करी की रोकथाम की दिशा में कड़े कदम उठा रही है। इसी के मद्देनजर गिरफ्तार गौ तस्कर नाजिम खान की जमानत खारिज करने के लिए सरकार ने पीटिशन फाइल करने का फैसला किया है। विधि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नाजिम की जमानत खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन फाइल करेंगे। गौ तस्कर और किसी भी तरीके की गौ तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सरकार तस्करों और इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कदम उठाएगी।

अमर उजाला पर खबर चलने के बाद कल प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की थी और आज विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन फाइल करने के निर्णय की बात बताई है। विधि मंत्री ने बताया सरकार किसी भी सूरत में गौ तस्करों को बचने नहीं देगी, विधि मंत्री ने कहा की सुप्रीम कोर्ट से जो नोटिस मिला उसमें गृह विभाग और विधि विभाग के कम्युनिकेशन गैप की वजह से वकालतनामा एवं वकील प्रस्तुत नहीं हो पाया। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है एवं जो भी इसमें दोषी हैं, उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नाजिम खान की जमानत याचिका खारिज करने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में एक रिव्यू पिटीशन फाइल की जाएगी ।

गौरतलब है कि सोमवार को अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता के साथ उठाया था एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल से बात की थी। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मदन राठौड़ से भी इस विषय में बात की गई थी। विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने ही अमर उजाला को बताया था कि उन्हें इस संदर्भ में अभी तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मिला है तो वह इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते पर अगर कोई चूक हुई है तो कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कहा था कि यदि चूक हुई है तो इसे तुरंत सुधारा जाएगा और जो भी दोषी हैं उस पर कारवाई की जाएगी। 

गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने भी अमर उजाला के साथ बातचीत में यही बात कही थी। उन्होंने कहा था कि गौ तस्करों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी कमी रह गई है, उसे सुधारा जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

निरंतर दो दिन तक अमर उजाला द्वारा चलाई गई इस मुहिम के बाद राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन फाइल करने का फैसला किया है। विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर से फोन पर बात करके अमर उजाला को बताया कि हम रिव्यू पिटीशन फाइल करने जा रहे हैं, जो कमी रह गई उसको सुधारा जाएगा और यह कमी क्यों रही, इस पर भी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। विधि मंत्री ने यह भी कहा है कि राजस्थान में किसी भी गौ तस्कर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधि मंत्री ने कहा- गाय हमारे लिए राजनीति की वस्तु नहीं है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here