Idols In Three Hindu Temples Vandalised In Bangladesh World News – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Idols in three Hindu temples vandalised in Bangladesh World News

बांग्लादेश के हिंदू-मंदिरों में तोड़फोड़
– फोटो : PTI

विस्तार


बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के साथ शुरू हुई हिंसा का भयावह रूप सैकड़ों लोगों के जी का जंजाल बन चुका है। बात अगर सांप्रदायिक हिंसा की करें अब तक 88 ऐसे मामले सामने आ चुके है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल की घटनाओं में बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में दो दिनों के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। इस तोड़फोड़ में आठ मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

Trending Videos

दो दिन में दो मंदिरों में तोड़फोड़

बता दें कि मैमनसिंह के हलुआघाट उप-जिले में गुरुवार और शुक्रवार को दो मंदिरों की तीन मूर्तियों को तोड़ा गया। मामले में हलुआघाट पुलिस स्टेशन के अधिकारी अबुल खैर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह शाकुई संघ के बोंडेरपारा मंदिर में दो मूर्तियां तोड़ी गईं। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पोलाशकंडा काली मंदिर में तोड़फोड़

एक और घटना में अपराधियों ने गुरुवार की सुबह पोलाशकंडा काली मंदिर की एक मूर्ति को तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पोलाशकांडा गांव के 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अपराध कबूल किया। दिनाजपुर के बीरगंज उप-जिले में मंगलवार को झारबारी शासन काली मंदिर में पांच मूर्तियाँ क्षतिग्रस्त कर दी गईं। यह घटना गुरुवार को सामने आई। मंदिर समिति के अध्यक्ष जनार्दन रॉय ने इसे अभूतपूर्व बताया। 

संबंधित वीडियो

इससे पहले, पिछले सप्ताह उत्तरी बांग्लादेश के सुनामगंज जिले में एक हिंदू मंदिर और समुदाय के घरों और दुकानों में तोड़फोड़ और क्षति पहुंचाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।  इसके अलावा, 29 नवंबर को बांग्लादेश के चटगांव में एक भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की थी। इस घटना के बाद हिंसा और विरोध प्रदर्शन हुए थे। 

भारत-बांग्लादेश के रिश्ते में बढ़ता तनाव

भारत और बांग्लादेश के रिश्ते हाल के महीनों में तनावपूर्ण हो गए हैं, खासकर जब से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की संख्या बढ़ी है। पिछले सप्ताह, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी घटनाओं के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक विवाद उठ खड़ा हुआ। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ढाका में बांग्लादेशी नेताओं से मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई और हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here