IAS Tina Dabi: आईएएस अफसर टीना डाबी को हाल ही में राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले की कमान सौंपी है। कलेक्टर का पद से संभालने के बाद से टीना डाबी एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। वे गांव और कस्बों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। निरीक्षण कर रही हैं और सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल हो रही हैं। इन्हीं कार्यक्रम से जुड़ा एक महिला सरपंच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लंबा घूंघट ओढ़कर सरपंच फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही हैं। जिसे सुनकर कुछ टीना डाबी हैरान हो गईं और फिर उन्होंने हंसते हुए जमकर तालियां बजाईं।
जल महोत्सव के कार्यक्रम में सरपंच ने दिया भाषण
जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो जालिपा ग्राम पंचायत का है। हाल ही में जालिपा तालाब पर जल महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कलेक्टर टीना डाबी के साथ कई अन्य अधिकारी मंच पर बैठे हुए थे। सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ थी। राजस्थान के पारंपरिक परिधान पहनकर सरपंच सोनू कंवर इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने लंबा घूंघट ओढ़ रखा था। सरपंच नीरू ने माइक के पास जाकर अंग्रेजी में स्वागत भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा- मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं, इस दिन का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस दौरान सरपंच नीरू ने जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया।
फिर जमकर बजीं तालियां
पारंपरिक परिधान और घूंघट ओढ़कर कार्यक्रम में आईं सरपंच नीरू का अंग्रेजी भाषण सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। इस दौरान मंच पर बैठीं कलेक्टर टीना डाबी समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य आतिथि जमकर तालियां बजाते हुए नजर आए।