I Will Work For The Tribal And Poor, I Will Give A New Identity To Jharkhand In The Country Says Champai Soren – Amar Ujala Hindi News Live

0
100


I will work for the tribal and poor, I will give a new identity to Jharkhand in the country says Champai Soren

झारखंड को दिलाऊंगा नई पहचान- चंपई सोरेन
– फोटो : ANI

विस्तार


कोल्हान टाईगर के नाम से मशहूर और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जल्द ही राज्य में नई पार्टी बना सकते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे चंपई सोरेन ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

Trending Videos

जेएमएम छोड़ने के शुरुआती दौर में ये कयास लगाए जा रहे थे कि चंपई सोरेन भाजपा का दामन थाम सकते हैं। लेकिन इन कयासों पर भी उन्होंने विराम लगा दिया। वहीं पार्टी छोड़ने के बाद राज्य में कई जिलों का दौरा कर रहे, चंपई सोरेन ने सरायकेला-खरसावां में एलान किया कि आने वाले दिनों में वो गरीब और आदिवासियों के लिए इस तरह काम करूंगा कि झारखंड को देश में एक नई पहचान दिला सकूं।

 

मंच से फिर चंपई सोरेन ने बयां किया दर्द

सरायकेला खरसावां पहुंचने पर पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपई सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने मंच से अपना दर्द फिर से बयां करते हुए कहा कि मैंने जिस पार्टी को खून पसीने से सींचा उसी पार्टी ने मुझे सम्मान नहीं दिया। इससे पहले चंपई सोरेन ने अपने आगामी राजनीतिक सफर के लिए साफ कहा था कि यदि कोई साथी मिलता है, तो वे गठबंधन करने से परहेज नहीं करेंगे। उनके रास्ते खुले हैं। लेकिन अब वो अलग पार्टी बनाने का मन बना चुके हैं।

चंपई सोरेन ने इस दौरान कहा किया कि झारखंड अलग राज्य के लिए मैं महीनों तक जंगल में भटकता रहा, अब जब झारखंड राज्य बने 24 साल हो गए हैं, तो मैंने नया अध्याय लिखने की घोषणा की है। उम्मीद है आप सभी का प्यार पहले की तरह मुझ मिलता रहेगा।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here