एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। शैक्षणिक सत्र 2024-2026 के लिए विश्वविद्यालय का शिक्षा विभाग विवि से संबंधित सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर बीएड काउंसलिंग और प्रवेश कमेटी बीएड सीट का आवंटन करेगा। कमेटी के अध्यक्ष और विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने काउंसलिंग शेड्यूल की अधिसूचना जारी कर इसे वेबसाइट पर अपलोड किया है। बीएड ऑनलाइन काउंसलिंग 12 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित होगी।
ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला और निजी शिक्षा महाविद्यालय जो हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबंधित हैं, उनमें बीएड प्रवेश के लिए सीटें भरी जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन लिंक और फोन नंबर जारी कर दिए हैं, जिससे अभ्यर्थी जानकारी ले सकते हैं। काउंसलिंग के लिए विवि ने ऑनलाइन लिंक http://nadmissions.hpushimla.in जारी किया है। इसके अलावा तकनीकी जानकारी के लिए फोन नंबर 0177-2831298, 2833648, पात्रता संबंधी एवं अन्य जानकारी को दूरभाष 0177-2833588, 0177-2833630 से संपर्क कर सकते हैं।