एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और एसपीयू की पुन: तय की गई परिधि के बाद पहली बार एचपीयू अपने संबद्ध निजी और सरकारी संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग आयोजित कर रहा है। बीएड के लिए तय की गई ऑनलाइन आवेदन की छह जून की तिथि को विवि ने बढ़ाकर 8 जून कर दिया है। आवेदन को मिले कम समय को देखते हुए तिथि बढ़ाने की उठाई छात्रों की ओर से उठाई जा रही थी।
विवि अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी अधिसूचना में बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ जून कर दी गई है। छह जून तक बीएड के लिए विवि को बारह हजार के करीब आवेदन मिल चुके हैं। इनमें आठ सौ ऐसे हैं, जिनकी फीस अब तक नहीं आई थी।
समय सीमा को दो दिन और बढ़ाए जाने से ये छात्र भी ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे, वहीं नए छात्र जो आवेदन नहीं कर पाए थे, वे भी आवेदन कर सकेंगे। इस बार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विवि की परिधि में आए जिला शिमला, सोलन, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, किन्नौर, चंबा जिलों के अलावा कुल्लू के आनी क्षेत्र के बीएड कॉलेजों के लिए ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह प्रवेश परीक्षा बीस जून को प्रदेश भर में स्थापित किए जाने वाले केंद्रों में होगी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति में चल रहे निजी बीएड कॉलेजों के लिए अलग से बीएड प्रवेश परीक्षा इस सत्र से आयोजित कर रहा है। बीते सत्र तक एचपीयू ही दोनों विवि से संबद्ध निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग आयोजित करता था। इसमें औसतन बीस हजार तक छात्र आवेदन करते थे।