Hpbose 10th Topper 2024 Hp Board 10th Result Out At Hpbose.org Ridhima Sharma Became 1st Topper Kritika Stood – Amar Ujala Hindi News Live

0
90


HPBOSE 10th Topper 2024 HP Board 10th Result Out at hpbose.org Ridhima Sharma Became 1st Topper Kritika Stood

हमीरपुर की रिधिमा शर्मा बनीं टॉपर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इस बार 15 दिन पहले रिजल्ट घोषित हुआ है। प्रमाणपत्र डिजीलाॅकर में मिलेंगे। परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है। इस साल 10वीं का परिणाम स्कोर 74.61 फीसदी रहा। हमीरपुर की रहने वाली रिधिमा शर्मा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। रिधिमा के 700 में से 699 अंक आए हैं।

टाॅप टेन मेरिट सूची में कुल 92 छात्र शामिल

इस बार  91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 67988 विद्यार्थी पास हुए हैं। टाॅप टेन मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। टाॅपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के हैं।

प्रथम तीन स्थानों पर ये छात्र रहे

1. हमीरपुर की रिधिमा शर्मा ने 700 में से 699 अंक प्राप्त किए हैं।

2. कांगड़ा की कृतिका शर्मा ने 700 में से 698 अंक हासिल किए हैं।

3. बिलासपुर के शिवम शर्मा ने 700 में से 697 अंक प्राप्त किए हैं।

4. शिमला की धृति टेगटा ने 700 में 697 अंक हासिल किए हैं।

5. कांगड़ा की रुशिला सूद ने 700 में 697 अंक हासिल किए हैं। 

ये हैं हिमाचल बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की सूची

इस बार कुल 74.61 फीसदी रहा परिणाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार कुछ परीक्षार्थियों की संख्या 91622 रही है। वहीं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 67988 रही। अनुपूरक परीक्षार्थियों की कुल संख्या 10474 रही। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 12613 रही। इस साल पास प्रतिशत्ता 74.61 रहा। 

बोर्ड ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

बोर्ड ने बताया कि जो परीक्षार्थी लिखित और प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित्त रहे है, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदंड अनुसार ही घोषित किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहाैल-स्पीति, किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा), 01892-242151 (मंडी) पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। 

पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

बोर्ड ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये, पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से  22 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। केवल ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित शुल्क सहित प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। ऑफलाइन यान बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here