आवासीय मकान में लगी आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी के जेस्टाडी गांव में एक आवासीय मकान में आग लग गई। हादसे की वजह रसोई गैस सिलिंडर लीकेज होना बताया जा रहा है।
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग कर्मचारी मौके पर हुए रवाना। मौके से लौट कर अग्निशमन अधिकारी एस एस चौहान ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर लिकेज होने के कारण मकान में आग लग गई जिसे अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया है।
ये भी पढ़ें…जुनून: आठ साल की बेटी ने जाहिर की ये इच्छा, तो पूरी करने साइकिल से बदरीनाथ-केदारनाथ की यात्रा पर लाया पिता
आग से मिट्टी पत्थर के मकान की छत पर रखा घरेलू सामान जल गया। ढाई मंजिल आवासीय भवन में चार परिवार रहते थे।