Home Dream Uttarakhand 1,872 People Will Get The Gift Of Their House By 31st March Next Year – Amar Ujala Hindi News Live

0
18


शहरी विकास मंत्री ने ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण की बैठक की। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

Home Dream Uttarakhand 1,872 people will get the gift of their house by 31st March next year

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ऊधमसिंह नगर जिले में अगले साल 31 मार्च 1,875 लोगों को अपने आवास की सौगात मिलेगी। ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ये जानकारी दी।

सोमवार को विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई। मंत्री ने कहा, किच्छा में लगभग नौ करोड़ 63 लाख रुपये में बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। खटीमा में करीब आठ करोड़ 27 लाख रुपये में बस अड्डा लगभग पूरा होने वाला है। काशीपुर में पंत पार्क का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

कहा, खटीमा में करीब 25 लाख रुपये के दीनदयाल पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। खटीमा में लगभग एक करोड़ रुपये से निर्मित कुष्ठ आश्रम का कार्य भी पूरा हो चुका है। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

काम में तेजी और पारदर्शिता आएगी

कहा, रुद्रपुर में 51 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 46 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। जिस पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। मंत्री ने ये भी निर्देश दिए कि नक्शों पर एक ही बार में आपत्तियां लगाई जाएं। उपभोक्ता को अनावश्यक परेशानी न हो।

कहा, प्राधिकरण में सात जेई की नियुक्तियां की गई हैं, जिससे काम में तेजी और पारदर्शिता आएगी। मंत्री ने नए विकास कार्यों जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में वेयरहाउस निर्माण, रुद्रपुर में रोड बाइंडिंग, नगर निकाय क्षेत्रों में पार्कों के सौन्दर्यीकरण आदि के लिए भी अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here