Hindi Films Earned Double The Income That Telugu Cinema In Year 2024 Pushpa 2 Highest Earner Movie – Entertainment News: Amar Ujala

0
15


Hindi films earned double the income that Telugu cinema in year 2024 Pushpa 2 highest earner movie

1 of 5

ईयर एंडर 2024
– फोटो : अमर उजाला

बॉक्स ऑफिस पर जारी ‘पुष्पा 2’ की पवन पुरवैया के बीच इस साल का बड़ा सच ये भी है कि तेलुगु सिनेमा उतना धमाकेदार काराबोर शुरू के 11 महीनों में नहीं कर सका, जिसकी कि इससे इस साल उम्मीद रही। कैलेंडर वर्ष के पहले 11 महीनों में भारतीय सिनेमा का कारोबार 9862 करोड़ रुपये के पार निकल गया है और इसमें जब दिसंबर में रिलीज फिल्मों मसलन ‘पुष्पा 2’, ‘बेबी जॉन’, ‘मुफासा’ ‘बरोज’, ‘विदुतलाई 2’ और ‘मैक्स’का कारोबार जुड़ेगा तो इसमें हजार, डेढ़ हजार करोड़ रुपये का इजाफा और होगा, लेकिन क्या ये वृद्धि बीते साल के भारतीय सिनेमा के कारोबार 12,226 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर पाएगी, देखना दिलचस्प होगा!




Hindi films earned double the income that Telugu cinema in year 2024 Pushpa 2 highest earner movie

2 of 5

भूल भुलैया 3
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

नवंबर में 914 करोड़ रुपये की कमाई

साल 2024 को खत्म होने में अब बस दो हफ्ते ही बाकी हैं। महीने के पहले हफ्ते में रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ से भारतीय सिनेमा को बड़ी आस रही है और फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन और इसके निर्देशक सुकुमार ने मिलकर बड़ी हद तक ये उम्मीदें पूरी भी कर दी हैं। बीते महीने हुआ भारतीय सिनेमा का 914 करोड़ रुपये का कारोबार भी इन उम्मीदों को यहां तक लाने में मददगार साबित हुआ है। माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 305 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई और रोहित शेट्टी निर्देशित अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की 290 करोड़ रुपये की कमाई ने नवंबर में भारतीय सिनेमा को अच्छा कलेक्शन दिलाया। 


Hindi films earned double the income that Telugu cinema in year 2024 Pushpa 2 highest earner movie

3 of 5

फाइटर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बीते साल के मुकाबले चार फीसदी की गिरावट

इस साल रिलीज फिल्मों में से कई मेगाबजट फिल्में ऐसी भी रही जो दो सौ, ढाई सौ, तीन सौ करोड़ रुपये तक कमाकर हिट फिल्मों में शुमार नहीं हो सकी क्योंकि इनका बजट इनकी बॉक्स ऑफिस कमाई से कहीं ज्यादा रहा और इसी के चलते कैलेंडर वर्ष के पहले 11 महीनों मे भारतीय सिनेमा का कारोबार इसी अवधि में बीते साल के कारोबार से चार फीसदी कम रहा है। हां, नवंबर महीने की कमाई ने ये जरूर किया कि हिंदी सिनेमा की कमाई का भारतीय सिनेमा की कुल कमाई में प्रतिशत 34 से बढ़ाकर 38 फीसदी तक ले आया। इसी अवधि मे हिंदी सिनेमा की पिछले साल ये हिस्सेदारी करीब 44 फीसदी थी।


Hindi films earned double the income that Telugu cinema in year 2024 Pushpa 2 highest earner movie

4 of 5

स्त्री 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

हिंदी सिनेमा नंबर वन

लेकिन, हिंदी सिनेमा इस साल अब तक सभी भारतीय भाषाओं की फिल्मों में नंबर वन है। कुल कारोबार में 38 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ हिंदी सिनेमा ने ये भी जताया है कि कोरोना संक्रमण काल ने भले हिंदी सिनेमा को खासा नुकसान पहुंचाया हो लेकिन बीते साल से जिस तरह से उसने बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से वापसी की है, वह रफ्तार आगे भी जारी रह सकती है। हिंदी की 38 फीसदी हिस्सेदारी के बाद बाकी भाषाओं व हॉलीवुड सिनेमा की भारतीय सिनेमा के कुल कारोबार में हिस्सेदारी इस तरह से है।

 

सिनेमा कुल कारोबार में हिस्सेदारी
हिंदी   38
तेलुगु   19
तमिल  17
मलयालम 11
हॉलीवुड    08
अन्य  07


Hindi films earned double the income that Telugu cinema in year 2024 Pushpa 2 highest earner movie

5 of 5

डेडपूल एंड वूल्वरिन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

डेडपूल एंड वूल्वरिन के बाद अब मुफासा

ऑरमैक्स की तरफ से जारी इन आंकड़ों के मुताबिक इस साल भारतीय सिनेमा में मलयालम सिनेमा ने काफी अच्छा कारोबार किया है और इसकी हिस्सेदारी कुल कारोबार में दहाई के अंकों में पहुंचना भी शुभ संकेत माना जा रहा है। हॉलीवुड फिल्मों में मार्वल की फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’का कारोबार इस साल सिनेमाघरों में कमाल रहा। इस साल रिलीज हुई ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने भारत में 136.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके हिंदी संस्करण ने ही देश में 51.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अब इस हफ्ते रिलीज हो रही डिज्नी की एनीमेशन फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ के भारत में अच्छा कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है। जिस हिट फिल्म ‘द लॉयन किंग’ की ये प्रीक्वल बताई जा रही है, उसने पांच साल पहले भारत में 158.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here