![Sports News: हिमाचल ने ताइक्वांडो में जीते तीन स्वर्ण पदक, हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में दिखाया दम Himachal won three gold medals in Taekwondo](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/05/madal-thakhata-khalugdha_3ffb02bf73cce7985ed281df0de08977.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
मेडल दिखाते खिलाड़ी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नेशनल पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिमाचल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) की ओर से तेलंगाना के हैदराबाद में 28 से 31 जनवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Trending Videos