Himachal Tourism Hotel Occupancy In Manali Reached 70% On Weekends – Amar Ujala Hindi News Live

0
17


Himachal Tourism Hotel occupancy in Manali reached 70% on weekends

लाहौल के कोकसर में बर्फ के दीदार को उमड़ी पर्यटकों की भीड़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों का मेला लग गया है। तीन दिन में मनाली में 3,500 से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे। इसके अतिरिक्त 100 से अधिक वोल्वो बसों और टेंपो ट्रैवलर में भी पर्यटक सैर सपाटे को आए। होटलों की ऑक्यूपेंसी 70 प्रतिशत तक पहुंच गई है। क्रिसमस और नववर्ष पर मनाली में पर्यटकों की और अधिक भीड़ जुटने की संभावना है।

Trending Videos

ग्रीन टैक्स बैरियर के आंकड़ों के अनुसार इस वीकेंड मनाली में पिछले सप्ताह की तुलना में अधिक पर्यटक पहुंचे। पिछले सप्ताह लगभग 3,000 पर्यटक वाहन मनाली आए थे। इस हफ्ते यह आंकड़ा 3500 के करीब पहुंच गया है। वीरवार को 978, शुक्रवार को 1124 और शनिवार को लगभग 1471 पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे। अनुमान के मुताबिक इन तीन दिनों में मनाली में 30 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। होटलियर एसोसिएशन मनाली के चीफ पैटर्न गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मनाली में क्रिसमस और नववर्ष सीजन का आगाज हो गया है। मनाली में पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है।

एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि होटलों की ऑनलाइन बुकिंग में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ओकटा ने बताया कि वीकेंड पर उनके होटल 70 से 80 प्रतिशत पैक चल रहे हैं। अगर बर्फबारी हुई तो विंटर सीजन में उछाल आएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here