{“_id”:”6726279410a15c14d9092d87″,”slug”:”himachal-tourism-corporation-will-take-legal-opinion-to-recover-rs-21-96-lakh-from-cbi-2024-11-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: सीबीआई से 21.96 लाख रुपये की वसूली के लिए कानूनी राय लेगा हिमाचल पर्यटन निगम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
21.96 लाख रुपये के बिलों का भुगतान करने से सीबीआई ने सालभर पहले साफ इन्कार कर दिया था। राज्य सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग भी इस खर्च को वहन करने को तैयार नहीं है।
सीबीआई(फाइल) – फोटो : एएनआई
विस्तार
बहुचर्चित गुड़िया केस की जांच के लिए शिमला में महीनों तक रही सीबीआई टीम के ठहराव और खानपान पर हुए खर्च की वसूली के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम कानूनी राय लेगा। 21.96 लाख रुपये के बिलों का भुगतान करने से सीबीआई ने सालभर पहले साफ इन्कार कर दिया था। राज्य सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग भी इस खर्च को वहन करने को तैयार नहीं है। घाटे में चल रहे निगम की अपनी हालत इतनी पतली है कि इसे अपने कर्मचारियों का वेतन निकालना तक मुश्किल हो रहा है।