![Himachal: कड़ी शर्तों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों को 21.40 करोड़, साथ में केंद्र ने प्रदेश सरकार को दी चेतावनी Himachal Rs 21.40 crore to border areas with strict conditions Centre gave a warning to the state govt](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/31/sakataka-tasavara_ed8de5a4a431378e55038b064eb9cb91.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
केंद्र सरकार ने चीन सीमा से सटे किन्नौर और लाहौल-स्पीति के क्षेत्रों के लिए कड़ी शर्तों के साथ बजट जारी किया है। सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) में राज्य सरकार को केंद्र ने 21.40 करोड़ रुपये जारी किए हैं और साथ ही दोटूक निर्देश दिए हैं कि नियमानुसार बजट खर्च नहीं किया तो इसे अगले बजट से घटा दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग ने इन्हीं निर्देशों के साथ राज्य सरकार को यह बजट जारी किया है। केंद्र सरकार ने यह धनराशि केंद्रीय भाग के रूप में जारी की किया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार को इसके लिए अपने हिस्से के 2 करोड़ 37 लाख 80 हजार रुपये खर्च करने को कहा गया है।