Himachal Pradesh Weather Today Cloud Burst In Anjani Mahadev Of Manali Chances Of Rain In Today And Tomorrow – Amar Ujala Hindi News Live

0
61


Himachal pradesh Weather Today Cloud burst in Anjani Mahadev of Manali Chances of rain in today and tomorrow

Himachal pradesh Weather Today
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव मे मध्यरात्रि बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया। 

Trending Videos

इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा रात में टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया है। उन्होंने बताया की बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है।

लोगों ने भागकर बचाई जान

बिजली के छोटे प्रोजेक्ट को भी क्षति पहुंची है। उधर, बादल फटने के बाद देर रात इलाके के कई घरों में मलबा घुस गया। इससे लोगों में दहशत का माहौल रहा। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। 

कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं  44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में  22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here