High Court Interim Bail Asaram Three Layer Security In Jodhpur Ahmedabad Visit News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


High Court Interim Bail Asaram Three Layer Security in Jodhpur Ahmedabad Visit News in Hindi

आसाराम की कुटिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत दे दी है। इसके बाद अब आसाराम 31 मार्च तक जेल से बाहर रहेगा। अब सवाल उठ रहा है कि आसाराम कहां पर है? सूत्रों की माने तो आसाराम अभी इलाज के लिए अहमदाबाद नहीं गया है, वो सुरक्षा घेरे में जोधपुर आश्रम में रह रहा है।

Trending Videos

सूत्रों की माने तो जो भी लोग इस आश्रम में जा रहे हैं, उनके गेट नंबर एक में दाखिल होते ही सबसे पहले उनका मोबाइल लिया जाता है। यहां किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। उसके बाद गेट नंबर दो पर आसाराम के सेवादार लोगों की दोबारा चेकिंग करते हैं और व्यक्ति को अगले गेट पर चेकिंग के लिए भेज देते हैं। फिर तीसरे और अंतिम गेट के बाद आसाराम की कुटिया पड़ती है।

बता दें कि कुटिया में जाने से पहले फिर से सेवादार लोगों की चेकिंग करते हैं। इस तरह से तीन स्टेज पार करने के बाद ही व्यक्ति आसाराम से मिल पाता है। वैसे आसाराम की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट ने तीन पुलिसकर्मियों की व्यवस्था दी है, जो उसके साथ 24 घंटे रहते हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here