Hezbollah Rockets Wound Several, Damage Property In 80-rocket Barrage, Israel, News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Israel:हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे 80 से ज्यादा रॉकेट, हमले में कई लोग घायल; Idf ने कहा

0
27


Hezbollah rockets wound several, damage property in 80-rocket barrage, Israel, news in hindi

हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे 80 से ज्यादा रॉकेट
– फोटो : X / @IDF

विस्तार


हिजबुल्ला ने एक बार फिर इस्राइली के उपनगरों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक लगभग 80 रॉकेट हाइफा और उसके खाड़ी के उपनगरों पर हिजबुल्ला की तरफ दागे गए हैं। इस हमले में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसने हाइफा के उत्तर में जेवुलोन सैन्य उद्योग बेस पर मिसाइल से हमला किया है।

 

इसके अलावा, हिजबुल्ला ने कहा कि उसके लड़ाकों ने एकर शहर के उत्तर में श्रागा बेस को निशाना बनाया और हाइफा के उत्तर में क्रेयोट क्षेत्र में मिसाइलों की बौछार की।

एक दिन पहले नेतन्याहू ने कबूला था पेजर हमला

हिजबुल्ला की तरफ से किया ये नया हमला तब हुआ है, जब एक दिन पहले ही इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया था, कि लेबनान की राजधानी बेरुत में पेजर धमाकों में इस्राइल का हाथ था। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि यह कार्रवाई सुरक्षा उद्देश्यों के तहत की गई थी। नेतन्याहू के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, पीएम नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की है कि उन्होंने लेबनान में पेजर अभियान को हरी झंडी दी थी। 

पेजर धमाकों में कई हिजबुल्ला लड़ाकों की हुई थी मौत

लेबनान में पेजर धमाकों में करीब 40 लोग मारे गए थे और तीन हजार से ज्यादा घायल हुए थे। यह हमले इस्राइल की लेबनान में जारी सैन्य कार्रवाई से पहले हुए थे। इन पेजर हमलों का आरोप ईरान और हिजबुल्ला ने इस्राइल पर लगाया था। जानकारी के मुताबिक, इन पेजर का इस्तेमाल हिजबुल्ला के सदस्य आपस में बातचीत करने के लिए करते थे, ताकि इस्राइल उनकी ट्रैकिंग न कर पाए। 

अक्तूबर 2023 से हिजबुल्ला इस्राइल की जंग जारी

पिछले साल अक्तूबर से हिजबुल्ला इस्राइल के साथ गोलीबारी कर रहा है। हिजबुल्ला का कहना है कि ये हमले गाजा के घिरे हुए फलस्तीनियों के साथ एकजुटता में किए गए हैं। लेबनान में, गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में कम से कम 3,189 लोग मारे गए हैं और 14,078 घायल हुए हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here