{“_id”:”677b1848d9100368060bf208″,”slug”:”hemant-soren-gave-installment-of-rs-5000-to-56-lakh-women-under-maiya-samman-yojana-today-know-all-updates-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hemant Soren Govt: आज अकाउंट में आएंगे मैया सम्मान योजना के पांच हजार रुपये; 56 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मैया सम्मान योजना (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो : Amar Ujala
विस्तार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को मैया सम्मान योजना के तहत 56 लाख महिलाओं के खाते में एक साथ दो माह की किस्त के रूप में पांच-पांच हजार रुपये हस्तांतरित करेंगे। इस योजना के तहत राज्य सरकार 18 से 50 वर्ष की हर महिला को अब प्रति माह 2,500 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी।
Trending Videos
बता दें कि अगस्त 2023 में शुरू हुई इस योजना में अब तक 1,000 रुपये दिए जा रहे थे। अब राशि बढ़ाकर 2,500 कर दिया गया है। इस तरह इस आयु वर्ग की महिला को हर साल 30,000 रुपये मिलेंगे। रविवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है।
सीएम सोरेन ने योजना पर डाला प्रकाश
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना को लेकर कहा कि यह झारखंड के भविष्य के लिए हमारे मूल्यों और दृष्टिकोण का एक आईना है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर, हम एक ज्यादा न्यायसंगत, समृद्ध और न्यायपूर्ण समाज की नींव रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के नजरिये से भी यह योजना महत्वपूर्ण है।
एक नजर शोध पर
शोध से पता चलता है कि जब महिलाओं के पास अधिक आर्थिक तंत्र होती है, तो वे संसाधन प्रबंधन में अधिक टिकाऊ विकल्प चुनती हैं। झारखंड के संदर्भ में, जहां महिलाएं पारंपरिक रूप से महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाती हैं, वहां बेहतर वन संरक्षण, अधिक टिकाऊ कृषि पद्धतियां और बेहतर प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन हो सकता है। इस योजना से असंगठित क्षेत्र में काम करने की स्थिति और मजदूरी में धीरे-धीरे सुधार हो सकता है, जहां हमारी कई महिलाएं कार्यरत हैं।
क्या है मैया सम्मान योजना
झारखंड की हेमंत सरकार ने साल 2023 में राज्यभर की महिलाओं के लिए मैया सम्मान योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत झारखंड सरकार की ओर लाभार्थी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते थे, जिसके बाद झारखंड सरकार ने राज्य विधानसभा चुनाव 2024 के बाद इस योजना में पैसों में बढ़ोतरी कर दी है और अब इस योजना में 2500 रुपये दिए जाने है। इसके तहत आज सीएम हेमंत सोरेन सरकार दो माह की किस्त के रूप में पांच-पांच हजार रुपये हस्तांतरित करेंगे।